एचएमएस ने प्रबंधन को घेरा
पांडेश्वर -हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) के तरफ से डालूरबांध कोलियरी डीजीएम को हैदर मंडल के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी कोलियरियों के एचएमएस नेताओं की उपस्थिति में श्रमिकों के मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर घेराव किया गया। एचएमएस नेता अनिरुध्द सिंह, रमेश सिंह, श्रीराम सिंह आदि ने डीजीएम कृष्णा प्रसाद से कहा कि यहाँ के श्रमिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है,
बरसात के दिनों में ड्रेनों की साफ-सफाई नहीं होने से श्रमिकों के आवासों के आसपास बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. जलापूर्ति में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से श्रमिकों को दूर से पानी लेकर आना पड़ता है, कोलियरी पिट से विद्युत विभाग कार्यालय से लाखों की सामग्री की चोरी होने के बाद भी प्रबंधन उदासीन बना हुआ है. प्रबंधन को इस पर ध्यान देना होगा. नेताओं ने गत दिनों ईसीएल सुरक्षा कर्मी की पिटाई का मुद्दा भी उठाया.
डीजीएम कृष्णा प्रसाद ने श्रमिकों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में करवाई करने की बात कही और सिविल विभाग के अभियंता को ड्रेनों की साफ-सफाई और पेयजल की उपलब्धता पर ध्यान देने के लिये आदेश दिया. इस अवसर पर एचएमएस नेता संजय सिंह, प्रदीप यादव, बासु राजभर, विजय चौधरी, देव पासवान, गौतम कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						