हिंदुस्तान केबल्स इलाके में एक युवक की निर्मम हत्या

जिला पश्चिम बर्दवान (प0 बंगाल ) : सलानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र में हुयी निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहोल है।
हत्या बंद पड़े हिंदुस्तान केबल्स इलाके में हुई शनिवार (29 जुलाई ) की रात को हुयी ।
शनिवार (29 जुलाई ) की रात को मिली लाश की खबर
शनिवार को लगभग रात 11.30 बजे रूपनारायणपुर पुलिस को लाश की सूचना मिली ।
रात को गश्त लगा रहे पुलिस वैन को हिंदुस्तान केबल्स के बंद पड़े अस्पताल क्षेत्र मेंलाश दिखी।
खबर पाकर रूपनारायणपुर ओ पी प्रभारी सोमेन्द्र नाथ सिंह ठाकुर दल बल के साथ घटना पहुंचे।
खून से लथपथ मिली एक लाश
मृतक की पहचान टाबून राय के रूप में हुई। 29 वर्षीय टाबून रूपनारायणपुर के देशबंधु पार्क का निवासी था।
बड़ी बेरहमी से की हत्या
किसी ने बड़ी ही बेरहमी से टाबून की हत्या कर दी थी।
शव के ऊपर धारदार हथियार से दर्जनों वार के निशान थे साथ ही गर्दन भी काट दी गई थी .
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित पश्चिम बर्दवान जिला अस्पताल भेज दिया है ।
ईकलौता वारिस था टाबून, माँ- बाप रो- रो कर बुरा हाल

टाबून की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई . टाबून रॉय के घर मातम छाया हुआ है,
अनुपम उर्फ टाबून परिवार का इकलोता वारिस के साथ साथ अविवाहित भी था।
डॉग स्क्यड के साथ की गयी छान – बीन

रविवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस मुख्यालय से पुलिस ने डॉग स्क्यड के साथ घटना स्थल का निरिक्षण किया।
जहां से पुलिस को कई अहम् जानकारियाँ हासिल हुई है।
आपसी रंजिश में हत्या की आशंका , अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है पुलिस
जाँच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे ए सी पी (डीडी) जोय टुडू ने हत्या की पुष्टि करते हुये कहा कि आपसी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका है।
पुलिस द्वारा हत्या के कई बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है। साथ ही सस्पेक्ट लोगो का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है।
फिलहाल संदेह के आधार पर 2 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
सूद-ब्याज का काम भी करता था टाबून, यह भी हो सकती है हत्या की वजह
बताया जाता है की पूरे इलाके में ब्याज पर रुपये लगाने में टाबून का वर्चस्व था।
और बिस्वजीत कर्मकार का उससे पुराना लेन देन था।
सूत्रों की माने तो टाबून से बिस्वजीत ने साढ़े चार लाख उधार लिया था जो अब बढकर सात लाख हो चुकी थी,
जिसको लेकर दोनों में कई बार संघर्ष भी हो चूका था,
चर्चा यहाँ तक है कि पूर्व में बिस्वजीत ने टाबून की हत्या के लिए एक युवक को सुपारी भी दी थी.
प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है मामला
सूत्रों की माने तो घटना के वक्त टाबून की प्रेमिका वहाँ मौजूद थी, और वह टाबून को बचाने के लिए लोगों को पुकार रही थी।
साथ ही किसी को फोन करने की बात सामने आ रही है पुलिस टाबून की प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है।
तीन लोगों पर दर्ज हुई एफ़आईआर
मृतक के पिता ने मामले को लेकर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराइ है।
जिसमें अर्जुन सिंह, दर्शन सिंह नाम के सगे भाई समेत विश्वजीत कर्मकार उर्फ बिशु का नाम शामिल है।
तीनों आरोपी टाबून के परिचित थे जिसमें दोनों भाई उसका दो हाथ थे।
दर्शन सिंह और अर्जुन सिंह नाम के दो भाइयो की छवि एक दबंग के रूप में हैं।
जिसके कारण अपने व्यवसाय में टाबून वसूली के लिए दोनों भाइयो का इस्तेमाल किया करते थे ।
तीनो की दोस्ती परवान पर थी। पुलिस ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर बीयर की बोतले भी बरामद की है।
फरार थे दोनों भाई , पुलिस ने अर्जुन सिंह को दबोचा
घटना स्थल से महज कुछ ही दुरी पर अर्जुन सिंह और दर्शन सिंह का घर है।
घटना के बाद दोनों भाई घर पर नहीं मिले पुलिस ने अर्जुन सिंह को उसके मंगेतर के घर से हिरासत में लिया है।
जबकि दर्शन सिंह की पूरी में होने की खबर आ रही है बहरहाल अब पुरे मामले की सच्चाई पुलिस जाँच के बाद ही सामने आयेगी।
असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हिंदुस्तान केबल्स
देश की विख्यात संस्थान हिंदुस्तान केबल्स बंद होने के बाद से ही क्षेत्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चूका है
भारी संख्या में आवास व सामुदायिक भवन खाली होने के कारण अक्सर यहाँ अपराधी प्रवृति के लोगो का अड्डा लगा रहता है।
कुछ दिन पूर्व प्रबंधन द्वरा यहाँ की बिजली व पानी सप्लाई काट दी गयी है।
बिजली काटे जाने के बाद पूरा इलाका सुनसान रहता है जिससे अपराध करने वालो की मनोबल में वृद्धि हुई है।
-गुलजार खान (कल्याणेश्वरी)

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View