युवति को भेजता था अश्लील प्रेम संदेश – सच्चाई खुली तो आवक रह गए लोग
दुर्गापूर (प0 बंगाल) : में बीते गुरुवार 13 जुलाई को पुलिस ने छात्रा संग गलत आचरण किए जाने के
आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया।
दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के भारती इलाके से हुयी गिरफ्तारी
पिछले कई दिनों से पास के ही एक छात्रा को अज्ञात नम्बर से फोन पर गलत मैसेज भेजा करता था।
एवं फोन के जरिए प्रेम का इजहार कर तंग किया करता था।
जिसे छात्रा और उसके परिजन काफी परेशान रहते थे।
बुधवार युवक ने छात्रा को फोन पर प्रेम का इजहार कर अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगा।
छात्रा की मां मंजू सिंहा जब ने इसका विरोध किया तो युवक उसके साथ उलझ गया।
युवक के आचरण से तंग आकर छात्रा की माँ ने इसकी शिकायत आसपास के लोगों से की।
स्थानीय युवकों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात फोन का नंबर का पहचान करने की कोशिश की।
माकपा नेता के पुत्र के रूप में हुयी पहचान
जब लोगों ने फोन नंबर का पता लगाया तो फोनकर्ता अरनव चक्रवर्ती की पहचान हो गई।
अर्णव स्थानीय माकपा नेता भजन चक्रवर्ती का पुत्र है।
स्थानीय लोगों ने माकपा नेता के घर के समक्ष हंगामा मचाया एवं थाने में माकपा नेता के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पीड़िता की मां ने बताया कि अरनव अज्ञात नंबर से पिछले 1 सप्ताह से मेरी पुत्री के साथ गलत मैसेज भेजा करता था ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View