Site icon Monday Morning News Network

झूठ है पर्यावरण बचाओ का नारा , दिन के उजाले में काटे जा रहे पेड़ , सभी मौन

सालानपुर थाना अंतर्गत सालानपुर रेलवे क्रॉसिंग चित्तरंजन-नियामतपुर मुख्य मार्ग समीप भू-माफिया की सक्रियता से धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों की दिन दहाड़े बलि चढ़ाइ जा रही है।

विगत चार दिनों से चल रहे यह सिलसिला निरंतर जारी है, पूरे प्रकरण में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर वन विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग मूकदर्शक बनी हुई हैं। अलबत्ता घटना की सूचना पाकर शनिवार को पहुँची मीडिया टीम को देखते ही पेड़ काटने वाले गिरोह के लोग भाग खड़े हुए ।

फलस्वरूप मीडिया टीम को देखते ही स्थानीय लोगों ने भी घटना की विरोध करते हुए कहा कि मुख्य मार्ग के किनारे दिनदहाड़े पेड़ काटने में सफेदपोश से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता है। अन्यथा भय मुक्त होकर दिनदहाड़े पेड़ काटने संभव नहीं है। लोगों ने बताया कि भू-माफिया क्षेत्र में सक्रिय हो चुकी है, जो क्षेत्र में प्लाटिंग के नाम पर पेड़ों को निशाना बना रहें है।

लोगों ने बताया कि अब तक यहाँ दर्जनों पेड़ की कटाई की जा चुकी है, किन्तु सुध लेने वाला कोई नहीं है। जहाँ केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार पेड़ पौधे लगाने पर जोर दे रही है। दूसरी ओर पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई सरकार की पहल की धज्जियाँ उड़ा कर रख दिया है।

यही भी पढ़ें

पीएचई के संरक्षित क्षेत्र में दिन के उजाले में काट दिये गए पेड़, किसी भी अधिकारी को खबर ही नहीं

Last updated: नवम्बर 23rd, 2019 by Guljar Khan