Site icon Monday Morning News Network

हिन्द मजदूर सभा एक गैर राजनीतिक संगठन है : एसकेपाण्डेय

सलानपुर एरिया में नव गठित कमिटी के साथ कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (ईसीएल) के महामंत्री एसके पाण्डेय

कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महामंत्री एसके पाण्डेय ने कहा कि हिन्द मज़दूर सभा एक गैर राजनीतिक संगठन है और यह श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करके ही कोल इंडिया में एक नंबर पर है। वे सलानपुर एरिया (ईसीएल) के मोहनपुर में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे । उन्होंने श्रमिकों के सामने खड़ी हुई तमाम समस्याओं की भी चर्चा की।

सैकड़ों श्रमिक हिन्द मज़दूर सभा में शामिल हुए

आज , 10 जुलाई को मोहनपुर में आयोजित श्रमिक सभा में सैकड़ों श्रमिक हिन्द मज़दूर सभा में शामिल हुए और कमेटी का गठन हुआ। जिसके अध्यक्ष कालीचरण चटर्जी ,सचिव पल्लव शर्मा, संयुक्त सचिव मोनोजित बनर्जी, संगठन मंत्री प्रदीप माजी,कोषाध्यक्ष मुक्तिराम हालदार तथा 21अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य बनाए गए हैं।

मंत्री मलय घटक ने कहा था कि एचएमएस और तृणमूल का कोई संबंध नहीं है

उनका यह बयान मंत्री मलय घटक के बयान के दूसरे दिन आया है। बीते कल ही मंत्री मलय घटक ने पाण्डेश्वर में केकेएससी की एक सभा में साफ-साफ कहा था कि एचएमएस और तृणमूल का कोई संबंध या गठबंधन नहीं है। साथ उन्होंने यह भी कहा था किकुछ लोग एचएमएस के साथ टीएमसी का झंडा पकड़कर सबको गुमराह कर रहे हैं . हालांकि मेयर जितेंद्र तिवारी के एक बयान के अनुसार मंत्री मलय घटक ने ही कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महामंत्री एसके पाण्डेय को तृणमूल में शामिल करवाया था और कहा था कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (एचएमएस)के साथ आने से कोयलाञ्चल इलाकों में तृणमूल मजबूत हुआ है।

एसके पाण्डेय ने कहा था , ममता बनर्जी की नीतियों का करते हैं समर्थन

श्री एसके पाण्डेय पहले भी कई सभाओं में कह चुके हैं कि हिन्द मजदूर सभा एक गैर राजनीतिक संगठन है साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ममता बनर्जी की नीतियाँ मजदूर हितैषी है इसलिए उनका संगठन ममता बनर्जी के नीतियों का समर्थन करता है और उनके साथ खड़ा है।

Last updated: जुलाई 10th, 2018 by News Desk Monday Morning