Site icon Monday Morning News Network

बोर्ड उखाड़े जाने की खबर पर बाबुल सुप्रियो ने दिया यह जवाब

विगत 2 मार्च को एक खबर खूब चर्चा में आयी थी कि असनसोल नगर निगम के 106 नंबर वार्ड के लोगों ने बाबुल सुप्रियो के नाम का सड़क निर्माण का बोर्ड उखाड़ कर फेंक दिया । लोगों ने आरोप लगाया कि अब लोकसभा चुनाव के समय नजदीक आ गए हैं और अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। इस घटना पर स्थानीय पार्षद अभिजीत आचार्या ने कहा था कि बोर्ड की ही तरह जनता अब भाजपा को उखाड़ फेंकेगी । उन्होने कहा था कि नगर निगम ने इस सड़क के लिए 60 लाख रुपया आवंटित कर दिया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया  देते हुये केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि तृणमूल गंदी राजनीति कर रही है , एक सांसद का काम केवल फंड देना होता है। काम स्थानीय प्रशासन करती है। उन्होने कहा कि मैंने तो फंड आवंटित कर दिया लेकिन नगर निगम ने जानबूझ कर काम नहीं कराया और दुष्प्रचार कर रही है। उन्होने कहा कि आज भी एक सोलर लाइट को तृणमूल द्वारा उखाड़ दिया गया । तृणमूल कॉंग्रेस में इंसानियत नहीं बची है ।

वे रानीगंज में युवा उड़ान नामक संस्था के वार्षिक सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के लिए रानीगंज आए हुये थे । उनके साथ प0 बर्दवान जिलाध्यक्ष लखन घुरुई एवं अन्य भाजपा नेता भी थे ।

वीडियो

Last updated: मार्च 5th, 2019 by News Desk Monday Morning