Site icon Monday Morning News Network

बुथ कर्मियों की सुरक्षा की मांग पर प्रशिक्षण शिविर में विरोध प्रदर्शन, राज्य पुलिस पर नहीं विश्वास

poll-staff-egitation-durgapur

हर बूथ पर केंद्रीय वाहिनी सुरक्षा की मांग करते हुये बूथ कर्मी

दुर्गापुर: पंचायत चुनाव में बुथ कर्मी राजकुमार राय की मौत को अभी तक भूल नहीं पाए थे कि नदिया में नोडल ऑफिसर अर्नव राय के लापता होने की घटना ने चुनाव कर्मियों को दहशत में डाल दिया है। बुथ कर्मी सुरक्षा का अभाव महसूस कर रहे हैं जो दुर्गापुर एनआईंटी में प्रशिक्षण चलने के दौरान विरोध प्रदर्शन से स्पष्ट जाहिर हो रहा है ।

नदिया जिले से लापता नोडल अधिकारी अर्णव राय । ईवीएम और भी भी पैड के दायित्व में थे

प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कर्मियों ने निर्वाचन अधिकारी से जानना चाहा कि सुरक्षा की क्या व्यवस्था की गई है ? इसका कोई उत्तर नहीं मिलने पर प्रशिक्षण छोड़ कर बाहर निकल गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे । प्रशिक्षण कुछ देर के लिए बंद हो गया। बुथ कर्मी सुब्रतो सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव में राजकुमार राय की शासक दल के आक्रोश में मौत हुई थी । निर्वाचन अधिकारी अपने साथ भारी मात्रा में सुरक्षा वाहिनी को रखते हैं और बुथ कर्मियों के पास सुरक्षा वाहिनी रहती ही नहीं । बुथ में केंद्रीय वाहिनी रखने की मांग करते हुए करीब 1 घंटे तक प्रशिक्षण बंद रहा । निर्वाचन अधिकारी के आश्वासन मिलने के बाद बुथ कर्मी प्रशिक्षण में गए । गौरतलब है कि अब तक केवल विपक्षी पार्टियाँ ही सभी बूथों पर केंद्रीय वाहिनी की मांग करती थी और बुथ कर्मी भी यही मांग करने लगे हैं , इन राज्य सरकार कर्मियों को राज्य पुलिस पर अब विश्वास नहीं रहा ।

यह भी पढ़ें

ईवीएम और भी भी पैड के दायित्व वाले चुनाव अधिकारी रहस्यमय तरीके से लापता

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Durgapur Correspondent