Site icon Monday Morning News Network

पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया ने पंचायत प्रधान से की मारपीट

रोटीबाटी ग्राम पंचायत प्रधान सुरेन्द्र नोनिया (बाएँ ), रानीगंज पंचायत समिति सभापति (दायें )

चपुई कोलियरी में एक हरा भरा बृक्ष को काटने के कारण तृणमूल कॉंग्रेस के दो दिग्गजों के बीच आज जमकर मारपीट हुई । चपुई भस्का धौड़ा के पीछे बने तालाब के किनारे एक हरा भरा बृक्ष जमीन पर गिर गया जो अभी हरा भरा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया अपने साथ सुमित राम और संतोष यादव को लेकर उस वृक्ष  को काटने के लिए कुछ लोगों के साथ पहुँच गए जिसका रोटिबाटी ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र नोनिया के द्वारा विरोध किया गया ।

सभापति विनोद नोनिया ने धौंस जमाकर बृक्ष को काटने का प्रयास किया और विरोध करने पर प्रधान सुरेन्द्र नोनिया के साथ मारपीट किया गया । सुरेन्द्र नोनिया निमचा फाँड़ी में प्राथमिकी दर्ज कराने गए लेकिन थाना प्रभारी के उपस्थित नहीं रहनें के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई । बाद में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी दोनों नेताओं को समझा-बुझा कर चले गए ।

एक पंचायत प्रधान को इस तरह पीटे जाने की घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है । लोगों का कहना है कि चपुई कोलियरी में इस तरह की पहली घटना नहीं है , इसके पहले भी कई लोग विनोद नोनिया का कोपभाजन बने हैं । विनोद नोनिया आज इस क्षेत्र में एक दबंग के रूप में जाने जाते हैं । और इलाके में उनका काफी दबदबा है ।

गौरतलब है कुअर्डी कोलियरी संलग्न ईलाके में अवैध कोयला खनन धड़ल्ले से चल रहा है। उस पर कार्यवाही करने के बजाय सभापति ने पेड़ पर कब्जे के लिए प्रधान से मारपीट कर ली।

Last updated: मार्च 7th, 2019 by News-Desk Raniganj