Site icon Monday Morning News Network

“एचएमएस” से टीएमसी का कोई गठजोड़ या संबन्ध नहीं : मलय घटक

सभा को संबोधित करते हुये मंत्री मलय घटक

पांडेश्वर । टीएमसी की मजदूर संगठन “कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस” की आयोजित सभा में खुट्टाडीह कोलियरी पिट पर राज्य के मंत्री मलय घटक ने उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी का मजदूर संगठन “केकेएससी” है और कुछ लोग एचएमएस के साथ टीएमसी का झंडा पकड़कर सबको गुमराह कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि “एचएमएस” से टीएमसी का कोई गठजोड़ या संबन्ध नहीं है . हमलोग राज्य की विकास को लेकर राजनीति करते है और जनता विकास पर वोट देकर सत्ता सौंपी है .

भाजपा पर किया हमला

उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करने की आदत भाजपा में है . उसके प्रधानमंत्री झूठ के महाराज हैं और झूठ की वजह से सत्ता पर आये हैं. लेकिन 2019 में देश की जनता उनको नकार कर दीदी को राज्य की सभी लोकसभा सीट सौंपा कर ताकत देगी । मंत्री ने स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो की भी खिंचाई कि और इलाके में अव्वल आने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को केकेएससी खुट्टाडीह कमेटी के तरफ से सम्मानित भी किया ।

हरेराम सिंह ने भी लगाई दहाड़

विद्यार्थियों को पुरस्कार देते हुए मंत्री मलय घटक

केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह ने कहा कि कोयला उद्योग ईसीएल में सबसे ज्यादा श्रमिक केकेएससी के पास है और सभी श्रमिक दीदी के नेतृत्व में विश्वास रखते है उन्होंने कुछ मजदूर संगठनों द्वारा केकेएससी को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं और संगठन तोड़ रहे हैं लेकिन उनके मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे और केकेएससी अपने श्रमिकों के बल पर ईसीएल में एक नम्बर बना रहेगा. सभा को टीएमसी नेता नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने भी संबोधित किया । सभा में दौरान केकेएससी नेता महेंद्र सिंह, लक्ष्मी सतवार, शहाबुदीन मियाँ, ओमप्रकाश पासवान, मनोज राम, दीनबंधु घोष समेत अन्य नेता और कर्मी उपस्थित थे ।

जितेन्द्र तिवारी ने इसे ममता बनर्जी का निर्देश बताया था

गौरतलब है कि आसनसोल के मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कई बार एचएमएस की सभा में कहा है कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का निर्देश है कि तृणमूल, मजदूर संगठन एचएमएस के साथ मिलकर काम करे. साथ ही साथ कजोरा में एचएमएस के एक कार्यक्रम में उन्होंने मंत्री मलय घटक को धन्यवाद भी दिया था जिनके प्रयास से पश्चिम बंगाल में तृणमूल और एचएमएस ने हाथ मिलाया है.

कोयलांचल के दो दिग्गज में टकराव के संकेत

मलय घटक के बयान ने कोयलांचल की राजनीति में एकबार फिर से नया भूचाल खड़ा कर दिया है एवं कोयलांचल के दो दिग्गज नेता में टकराव की खबर को बल मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक़ सभा में शिवदासन दासु को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आये इससे साफ झलकता है कि पार्टी में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है ।


 

संवाद सूत्र : पांडेश्वर संवाददाता 

Last updated: जुलाई 9th, 2018 by News Desk Monday Morning