Site icon Monday Morning News Network

भू-धँसान से फिर सहमा रानीगंज , दुर्घटना की आशंका

रानीगंज को भू-धँसान का क्षेत्र घोषित किया जा चुका है

रानीगंज के एनसबी रोड स्थित आनंदलोक बस स्टाप के समीप से गुजरने वाली एक सड़क अचानक धंस जाने से वहाँ के लोगों में दहशत का माहौल है।

बारिश को बताया जा रहा है भू-धँसान  का कारण

स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क बीते लगातार बारिश के कारण धंस गई है,

वहाँ से गुजरने वाले लोग डरे हुये हैं

इस क्षेत्र के एक प्रमुख अस्पताल के.एम. अस्पताल जाने का यह एक मात्र रास्ता है।

जिससे लोगो को आवागमन करने में काफी कठिनाईयां हो रही है.

अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि इस पर आसनसोल नगर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दे दी गयी है

परन्तु अभी तक किसी प्रकार का कार्य नहीं शुरू किया गया है.

यदि इस सड़क का मरम्मतीकरण शीघ्र नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

वही स्थानीय लोगो ने भी इसपर अपनी चिंता जताई है.

अस्पताल होने के कारण दुर्घटना की संभावना अधिक है

मरीजो के परिजनो का कहना है कि यहाँ अक्सर मरीजों को जल्दीबाजी में लाना पड़ता है।

यदि किसी मरीज को जल्दबाजी में लेकर अना पड़ा तो उनका गिरना संभव है और इससे काफी गंभीर चोटे आ सकती है.

उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी का अनिष्ट ना हो.

रानीगंज को भू-धँसान का क्षेत्र घोषित किया जा चुका है

गौरतलब है कि रानीगंज को भू धँसान प्रभावित क्षेत्र पहले ही घोषित किया जा चुका है।

रानीगंज को खाली करने की कई बार घोषणाएँ भी हुयी।

पर स्थानीय लोगों के दबाव में इसे रोक दिया गया।

सर्वे को लेकर हो गया था बवाल

अभी हाल ही में रानीगंज क्षेत्र में हो रारे सर्वे पर खूब हंगामा मचा।

लोगों में यह बात फ़ेल गयी कि सर्वे के बाद रानीगंज को खाली करना पड़ेगा।

स्थानीय लोग सर्वे का विरोध करने लगे।

एसडीएम ने कहा “सर्वे का अर्थ रानीगंज खाली करना नहीं है”

एसडीएम के आश्वासन के बाद से स्थानीय लोगों का आक्रोश कम हुआ

-रानीगंज संवाददाता


यह भी पढ़ें

‘‘मरते दम तक नहीं खाली करेंगे रानीगंज’’

 

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee