Site icon Monday Morning News Network

बेलपहाड़ी गाँव के कारण लक्ष्य प्राप्ति से पीछे रह गया खुट्टाडीह ओसीपी (ईसीएल )

पांडेश्वर क्षेत्र ने समाप्त हुई वित्तिय वर्ष 2018-2019 में एएपी उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। 25 लाख 13 हजार मैट्रिक टन कोयला के बदले 25 लाख 10 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन किया है। भले ही खुट्टाडीह ओसीपी ने अपना कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा नहीं किया, क्योंकि बेलपहांडी पैच को लेकर गाँव वालों के प्रदर्शन और रुकावट के कारण 3 महीने तक कार्य पर असर पड़ा और पैच को लेकर गाँव वालों के बीच आपसी सहमति बनने के बाद खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार, प्रबंधक प्रसुन्न कुमार झा के साथ श्रमिकों कि कड़ी मेहनत के बदौलत 15 लाख मैट्रिक टन कोयला के जगह खुट्टाडीह ओसीपी ने 10 लाख 66 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन करके दर्शा दिया कि अगर कोई बाधा नहीं आये तो हमलोग लक्ष्य से ज्यादा कोयला उत्पादन कर सकते है।

सम्मानजनक उत्पादन पर कर्मियों में मिठाई वितरण

खुट्टाडीह ओसीपी को 10 लाख 66 हजार मैट्रिक टन कोयला उत्पादन करने की खुशी में खुट्टाडीह ओसीपी प्रबंधन द्वारा सभी कर्मियों और पैच ओसीपी के कर्मियों को मिठाई वितरित किया। मिठाई पाकर ओसीपी के कर्मियों ने प्रबंधन के प्रति खुशी जताते हुए कहा कि खुट्टाडीह ओसीपी अपना कोयला उत्पादन लक्ष्य आराम से प्राप्त कर लेता, लेकिन बेलपहाडी गाँव वालों की विरोध प्रदर्शन और बन्द के चलते खुट्टाडीह ओसीपी अपने लक्ष्य से पीछे रह गया, फिर भी क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोयला उत्पादन 10 लाख 66 हजार मेट्रिक टन करके पांडेश्वर क्षेत्र में अव्वल रहा है।

बेलपहाड़ी गाँव की खबरें

पैच में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में आक्रोश, आश्वासन के बाद हुये शांत

भू-धंसान होने से अफरा-तफरी का माहौल

ग्रामीणो की मांग पर सहमत हुआ प्रबंधन

Last updated: अप्रैल 3rd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent