Site icon Monday Morning News Network

जाँच करने पहुँची अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम कार्मेल स्कूल

जिले के उपायुक्त द्वारा गठित जाँच टीम शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में कार्मेल स्कूल पहुँची। यहाँ स्कूल के प्राचार्य सिस्टर पुष्पा से घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया । इसके बाद जाँच टीम ध्वस्त तीन मंजिला मकान का निरीक्षण किया । भवन प्रमंडल के अभियंता ने स्कूल के सभी भवन पीलर व दीवार को देखा । जाँच दल द्वारा स्कूल में बनाए गए भवन से संबंधित कागजात मांगी की गई हैं । जिसमें कहा गया है कि स्कूल में बनाए गए भवन का नक्शा नगर परिषद से स्वीकृत है या नहीं इसकी भी जाँच की जाएगी । मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने जाँच टीम से आग्रह जल्द जल्द से स्कूल संचालन का निर्देश दे ।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी स्कूल प्रबंधन को साफ तौर पर कह दिया कि जब तक जाँच टीम द्वारा अपनी जाँच रिर्पोट उपायुक्त नहीं सौंपा देती । विद्यालय प्रबंधन पुरानी भवन में कक्षा का संचालन न करे । अगर अपने मन से कक्षा संचालन किया और कोई घटना फिर घटी । इसका पूरा जबाब देही स्कूल प्रबंधन का होगा । कहा कि भवन प्रमण्डल के अभियंता प्रथम द्वष्टया जाँच किए हैं । जाँच में उन्हें राची से एक्सपर्ट की आवश्यकता पड़ी हैं । इस संबंध वरीय अधिकारी से पत्राचार कर एक्सपर्ट की मांग करेंगे । मौके पर भवन कार्यपालक अभियंता नागेन्द्र देवनाथ, नगर परिषद कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंहा, सारठ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अतिरिक्त प्रभार मधुपुर प्ररवंड संजय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सत्येन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे ।

बता दे कि 3 दिन पूर्व शहर के कार्मेल स्कूल के भवन का एक हिस्सा काम करने के दौरान भरभरा कर गिर गया I इसके बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर स्कूल संचालन के दौरान भवन गिरता तो एक बड़ा हादसा हो जाता । स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण भवन का तीन मंजिला इमारत ध्वस्त हुआ है! घटना के प्रशासन ने स्वंत मामले को संज्ञान लिया तथा तत्तकाल उपायुक्त ने जाँच कमिटी गठित कर दिया।

देखते ही देखते स्कूल की इमारत अचानक ढह गई, बड़ा हादसा होने से बचा

Last updated: मार्च 9th, 2019 by Ram Jha