Site icon Monday Morning News Network

दस टन चोरी का कोयला जब्त ,अवैध डिपो , काँटा को किया नष्ट लेकिन चोर को नहीं पकड़ सके

क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज और उनकी विभागीय टीम ने  मदारबनी के साइडिंग के पास खुल रहे अवैध कोयला डिपो के साथ लश्करबांध और मधाईपुर पैच के पास से अवैध कोयला स्थानों को तहस नहस करने के साथ कोयला जब्त किया ।

पांडेश्वर कैम्प के सीआईएसएफ प्रभारी दुष्यंत कुमार और जवान भी उपस्थित थे । विभागीय एसएसआई उमेश भगत और सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे ।

बताया जाता है कि सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि मदारबनी कोलियरी साइडिंग के पास अवैध कोयला डिपो खुला है और लश्करबांध में अवैध कोयला का कारोबार शुरू हुआ है मौका पाकर विभागीय सुरक्षा अधिकारी ने सीआईएसएफ के साथ लेकर छापामारी किया और काटा को तोड़ दिया 10 टन कोयला भी जब्त किया ।

गौरतलब है कि पाण्डेश्वर क्षेत्र में लगातार चोरी के कोयले जब्त हो रहे हैं लेकिन उसके बाद भी चोरी रुक नहीं रही है कारण मुख्य चोर  और इनके सहयोगी पकड़े नहीं जा रहे हैं । जब तक मुख्य चोर पकड़े नहीं जाते हैं इस तरह की जब्तियों से कुछ हासिल होने वाला नहीं है । यह महज खानापूर्ति ही साबित होगी ।

पाण्डेश्वर से कोयला जब्ती की हाल की कुछ खबरें

सोनपुर बाजारी परियोजना से चोरी हुआ 20 टन कोयला जब्त , हमेशा की तरह चोर नहीं पकड़े गए

ईसीएल – झांझरा प्रबंधक को मारने की धमकी और रंगदारी की मांग

पुलिस और सीआईएसएफ़ की निष्क्रियता के बावजूद प्रबंधन अपने स्तर से लगातार कोयला जब्त कर रही है 

कोलियरी सुरक्षा टीम ने ध्वस्त किया अवैध डीपो, 33 टन कोयला जब्त, स्थानीय पुलिस थी अनजान

Last updated: सितम्बर 21st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent