Site icon Monday Morning News Network

वैकल्पिक व्यवस्था करने तक कोड़ाडीह फाटक को चालू रखने की मांग पर धरना

रेलवे फाटक के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण एकता मंच बैनर तले ग्रामीण

गोमो : कोडाडीह स्थित फाटक संख्या LC no. 8c/e को वैकल्पिक व्यवस्था करने तक कोड़ाडीह फाटक को चालू रखने की मांग को लेकर ग्रामीण एकता मंच कोड़ाडीह द्वारा दो दिवसीय धरना का शुभारंभ किया गया।

धरना में मुख्य रूप से उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान दीप नारायण सिंह ने कहा कि यह रेल फाटक यहाँ के मजदूर ,किसान, छात्र, नौजवान का अधिकार है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए इसे हटाया जाना यहाँ के ग्रामीणों के साथ छल करना है।

ग्रामीणों की जरूरत को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था तक फाटक को चालू किया जाय। अन्यथा मजदूर -किसान को न्याय दिलाने के लिये अंतिम दौर तक संघर्ष जारी रहेगा।

धरना में मुख्य रूप से अविनाश कुमार, संतोष रजवार, चिंता देवी, नीलम शर्मा, अनीता देवी, सुनीता देवी, पंकज मंडल, आकाश देशवाली , रूपलाल देशवाली , सुमित कुमार , विजय देशवाली, विनय कुमार ,राजू कुमार राय, संजय देशवाली, मधु देवी, आदि दर्जनों महिला -पुरुष उपस्थित थे।

गौरतलब है कि इस फाटक के दूसरी ओर ग्रामीणों के खेत हैं। फाटक बंद हो जाने से उनकी खेती में बढ़ा आ रही है । कुछ दिन पहले जब रेल अधिकारी फाटक उखाड़ने के लिए गए थे तब ग्रामीणों ने काफी विरोध किया था और आंदोलन की चेतावनी दी थी। फाटक न उखाड़ने के लिए डीआरएम को ज्ञापन भी दिया गया था ।

धनबाद डीआरएम ने वार्ता के लिए बुलाया

धरने पर बैठे प्रतिनिधि मण्डल को धनबाद डीआरएम ने वार्ता के लिए बुलाया जिसमें स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया गया जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाएगी तब तक यह फाटक चालू रहेगा।  वार्ता में दीप नारायण सिंह भागवत पांडे महेंद्र दास सचिन मंडल शिवलाल हेमराम प्रिंस कुमार अभिषेक कुमार आदि थे।

वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना फाटक को उखाड़ने आए रेल कर्मियों का ग्रामीणों ने किया विरोध

Last updated: जुलाई 3rd, 2019 by Nazruddin Ansari