Site icon Monday Morning News Network

एयरपोर्ट क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे पाँच युवक हथियार सहित गिरफ्तार

अपराधी को ले जाते हुए अंडाल पुलिस

अंडाल ।  बीते रविवार की रात अंडाल पुलिस ने अंडाल एयरपोर्ट के पास से पाँच युवकों को हथियार सहित गिरफ्तार किया ।

अंडाल एयरपोर्ट के निकट पेट्रोलिंग कर रही अंडाल पुलिस की वैन ने कुछ युवकों को बोलेरो में अजीब हरकतें करते हुए देखा जिससे पुलिसकर्मी को शक हुआ तो पुलिस ने जब उनलोगों की तलाशी की तो उनके पास से हथियार एवं लूट में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद हुयी । युवकों के पास से एक कट्टा पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस सहित गैस कटर, सावल और तार काटने वाला पलाश यंत्र पुलिस ने कब्जे में किया । यह सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे ।

पुलिस ने सभी युवकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया एवं आज सुबह दुर्गापुर कोर्ट में चालान कर दिया तथा 10 दिन के रिमांड की मांग की। अदालत ने सभी आरोपियों को पाँच दिन की रिमांड पर अंडाल थाना को सौंप दिया ।

पाँचों में से चार अंडाल के स्थानीय युवक

इस घटना के संबंध में अंडाल थाना से मिली जानकारी के आधार पर 5 युवकों में अंडाल क्षेत्र के अंडाल मोड़, माना पार और श्रीरामपुर इलाके के युवक हैं जिसमें उमेश चौधरी, श्रीरामपुर माना निवासी, लालजी मल्लाह जो जौनपुर उत्तर प्रदेश से श्रीरामपुर में रिश्तेदार के यहाँ आया हुआ था, अरुण कुमार राय दुर्गापुर आर ई कॉलेज 7 नंबर गेट इलाके का, उमेश भगत अंडाल मोड़ इलाके एवं भगवान नाथ चौधरी श्रीरामपुर माना निवासी है।

अंडाल में हो रही लूट की घटनाओं में शामिल होने का शक

अंडाल थाना प्रभारी का कहना है कि दो युवक का चेहरा अंडाल मोड़ स्थित एक स्कूटर शोरूम में कुछ दिन पहले हुई लूट की घटना में सीसीटीवी फुटेज से बरामद तस्वीर से मिलता हुआ मालूम पड़ रहा है । अंडाल क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना में इन पाँचों का हाथ का होने का अंदाजा मालूम पड़ता है । पुलिस अपने अनुसार घटना से जुड़ी हुई मामले की छानबीन कर और भी जानकारी हासिल करेगी और इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश करेगी ।

वीडियो देखें

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by News-Desk Andal