Site icon Monday Morning News Network

एसडीओ के आदेश पर शुरू हुई अवैध ऑटो व टोटो (ई रिक्शा ) की धर-पकड़

टोटो चालकों की धर-पकड़ शुरू हुयी

महकमा शासक के निर्देशानुसार रविवार को रानीगंज के एनएसबी रोड पर ऑटो व टोटो( ई रिक्शा ) की धर – पकड़ शुरू हुयी.

अवैध रूप से बिना रूट परमिट के परिचालन हो रहे ऑटो व टोटो चालको को पकड़ा गया.

ऑटो व टोटो चालको को रानीगंज एन एस बी रोड पर परिचालन करने से मन किया गया था

आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि 1सप्ताह पूर्व एसडीओ के निर्देश पर बैठक की गई थी.

बैठक में निर्णय लिया गया था कि एक भी ऑटो व टोटो चालक एनएसबी रोड पर परिचालन ना करे

और इसकी जानकारी सभी ऑटो व टोटो चालको को  दे दी गयी थी.

परंतु इन चालको ने सरकारी आदेशो को अनदेखा कर एनएसपी रोड में परिसेवा चालित रखी.

जिसके कारण  आज रविवार को ऑटो व टोटो( ई रिक्शा ) चालकों को उनके वाहन के साथ पकड़ा गया.

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में आसनसोल महकमा शासक एवं जिला शासक के निर्देशपर शुरू किया गया अभियान

सूचना पाकर ऑटो वाहन चालको ने काफी देर तक ऑटो व टोटो का परिचालन बंद रखा.

जांच अभियान के दौरान पुलिस ने 10 टोटो चालको को वहाँ सहित अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया.

किसी भी हाल में एनएसबी रोड पर ऑटो व टोटो परिचालन नहीं करने दिया जाएगा

सरकारी अधिकारियों ने बताया किऑटो व टोटो चालको के विरोध में अभियान लगातार जारी रहेगा

और ऑटो चालकों को किसी भी हाल में एनएसबी रोड पर परिचालन नहीं करने दिया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें

कितना सही है टोटो(ई रिक्शा) के खिलाफ बस हड़ताल….?

 

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee