Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय ढहने के मामले में दुबारा जांच करने पहुंची कमिटी, भवन में कक्षा प्रारम्भ पर रोक

उपायुक्त द्वारा गठित जाँच कमिटी टीम सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में कार्मेल स्कूल पहुँची । एसडीओ योगेन्द्र प्रसाद ने स्कूल के ध्वस्त भवन के संबंध में दुबारा स्कूल प्रबंधन से जानकारी लिया ।

पिछली जाँच के दौरान स्कूल प्रबंधन भवन से संबंधित कागजात मांगी गई थी जिसे स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को कागजात प्रस्तुत किया ।

एसडीओ योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कागजात कमिटी को प्रस्तुत कर दिया हैं । भवन टूटने क्या कारण हैं इस संबंध में भवन प्रमंडल देवघर कार्यपालक अभियंता से मंतव्य मांगा गया है ।

उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने क्वालिटी कंट्रोल से टेस्ट कराने का आवश्यक कहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि समिति सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है । जाँच के बाद ही अपना रिपोर्ट उपायुक्त को देगी ।

उन्होंने कहा कि स्कूल के केजी सेक्सन भवन के संचालन पर रोक लगा दिया गया है , स्कूल प्रबंधन सक्षम पदाधिकारी भवन की जाँच करा कर ही कक्षा का प्रारंभ करें अथवा जिला उपायुक्त से आदेश मिलते ही प्रारंभ कर सकते हैं ।

मौके पर एसडीओ कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, अभियंता दिलीप कुमार आदि मौजूद थे । बता दें कि पाँच दिन पूर्व कार्मेल स्कूल का भवन अचानक गिर गया था । घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । मामले में जिला प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया । उपायुक्त ने जाँच कमिटी बना दी ।

संबंधित खबरें

देखते ही देखते स्कूल की इमारत अचानक ढह गई, बड़ा हादसा होने से बचा

जाँच करने पहुँची अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम कार्मेल स्कूल

Last updated: मार्च 11th, 2019 by Ram Jha