Site icon Monday Morning News Network

दो लापता छात्रों में एक छात्र को पुलिस ने जसीडीह स्टेशन से बरामद किया

one of two missing students recovered from Jasidih station

बरामद छात्र राजकुमार

मधुपुर से तीन दिन पूर्व हुए दो लापता छात्रों में एक छात्र को पुलिस ने जसीडीह स्टेशन से बरामद कर लिया हैं । जबकि दूसरा छात्र का अब भी सुराग नहीं मिला हैं । बताया जाता हैं कि गुरुवार करीब डेढ़ बजे रात को लापता छात्र के परिजन को फोन आया कि उनका बेटा जसीडीह स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर है । सूचना पर परिजन पुलिस के साथ जसीडीह स्टेशन जाकर राजकुमार को सकुशल अपने बरामद कर लिया । बरामद छात्र राजकुमार जिले के सारवां थाना क्षेत्र के बंदाजोरी गाँव का रहने वाला हैं ।

घटना के संबंध में बरामद छात्र के परिजन ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार को मधुपुर स्टेशन पर किसी ने पानी पिलाया । उसका साथी वहाँ पर मिक्चर लाने की बात कह कर गया ।इसके बाद उसे कुछ मालूम नहीं । दूसरे दिन वह अपने आपको को कोलकाता स्टेशन पर पाया । वहाँ एक व्यक्ति ने उसे बीस रुपया देकर वापस घर जाने के लिए दुसरी ट्रेन में बैठ जाने की सलाह दी । वहाँ से वह मिनी बस से हावड़ा आया और राजकुमार जसीडीह का टिकट लेकर ट्रेन पर सवार हो गया ।पुलिस ने दूसरा लापता छात्र के संबंध में राजकुमार से पूछताछ किया ।

हॉस्टल से ट्यूशन पढ़ने निकले थे दोनों छात्र

बता दें कि शहर के नया बाजार मोहल्ले में संचालित एक हॉस्टल से ट्यूशन पढ़ने निकले दो छात्र गुरुवार दोपहर से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । घटना के बाद हॉस्टल संचालक और दोनों छात्र के परिजन लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी । दोनों छात्रों का सुराग नहीं मिलने परिजन रवि किशोर सिंह ने अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया था ।

तीन दिन बीत जाने के बाद भी दूसरा छात्र 12 वर्षीय बलराम कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है। वह देवीपुर थाना क्षेत्र के केकहराजोरी गाँव का रहनेवाला है । दोनों कॉलेज रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 6 पढ़ते है। बताया था कि गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे दोनों छात्र हॉस्टल से ट्यूशन पढ़ने के लिए राजबाड़ी रोड कोचिंग सेंटर लिए निकले थे । उसी समय दोनों छात्र लापता हो गए । शाम 5:30 बजे तक दो जब दोनों वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई । ट्यूशन के शिक्षक से संपर्क साधा गया । शिक्षक ने कहा कि उनके पास दोनों में कोई पढ़ने नहीं आए हैं । सूचना पर परिजन व हॉस्टल संचालक लापता दोनों छात्र को खोजबीन शुरू कर दिया ।

एक की बरामदगी होने पर उसके घर में खुशीहाली लौट आयी हैं  मगर दूसरा छात्र के लापता होने से उसके परिजन काफी परेशान है । माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

Last updated: मार्च 16th, 2019 by Ram Jha