Site icon Monday Morning News Network

उप-मेयर के पति पर फिर लगा रंगदारी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

फाइल फोटो

आसनसोल नगर निगम के उपमेयर तबस्सुम आरा के पति असलम खान पर एक बार फिर रंगदारी का आरोप लगा है एवं प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है।

कुल्टी -केंदुआ रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप एक दूकान का जबरन ताला तोड़कर सामान बाहर फेंकने एवं दूकान में नया ताला जड़ देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पतियाना मुहल्ला के जमील रहमान ने आसनसोल नगरनिगम की उप-मेयर तबस्सुम आरा के पति व देवर के खिलाफ कुल्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

शौचालय के  लिए हटा दिया घर

पीड़ित जमील ने बताया कि उक्त स्थान पर निगम द्वारा एक शौचालय बनाया गया है, जहाँ उनका घर था. शौचालय के लिए उनका घर हटा दिया गया. जमील ने बताया कि थोड़ी सी जगह बची थी जहाँ उसने परिवार का भरण-पोषण के लिए एक दुकान बना लिया. उसी दूकान को हटाने के लिए उप-मेयर के पति असलम खान, देवर दिलावर खान द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. जमील ने बताया कि बीते 27 जनवरी को असलम औरडी इलावर के साथ जाहिद और एक अन्य व्यक्ति ने आकर उनके साथ हाथापाई कि और दूकान का ताला तोड़ दिया एवं सारा सामान बाहर फेंक दिया. जिसके बाद जमील रहमान ने कुल्टी थाना में उप-मेयर के पति असलम खान को मुख्य आरोपी बनाते हुए अन्य तीनों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करवाई है. लेकिन जमील का आरोप है कि पुलिस घटना स्थल पर आई और बिना कोई कार्यवाही किये चली गयी. उन्होंने बताया कि अभी तक दूकान में आरोपियों द्वारा ताला बंद किया हुआ है.

इससे पहले भी उनपर रंगदारी के आरोप लग चुके हैं

उपमेयर तबस्सुम आरा और उनके पति ने की दादागिरी , भड़के लोग

उपमेयर के खिलाफ अनशन पर बैठे पार्षद दम्पति ने अपना अनशन तोड़ा

तृणमूल में शामिल हुये अनशन करने वाले कांग्रेसी नेता

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by News Desk