Site icon Monday Morning News Network

ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सोने के कारण एक व्यक्ति की मौत , दूसरे की हालत गंभीर

जामुड़िया  । ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सोने के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरे की हालत बहुत गंभीर है। घटना है जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत कुचिबेड़ा ग्राम की जहां सुनील हेम्बरम(45) और उसकी पत्नी मंगली हेम्बरम ठंड से बचने के लिए घर में चूल्हा जलाकर सो गए थे। सुबह 9 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ। और जब कमरे के अंदर झांक कर देखा तो दोनों दंपति अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में पड़ोसियों ने एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया जिसने सुनील हेम्बरम को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी मंगली हेम्बरम की स्थिति बहुत नाजुक है और आसनसोल जिल अस्पताल में उसे भर्ती किया गया है।

गौर तलब है कि बंद कमरे में चूल्हा जला कर सोने से मौत का पश्चिम बर्धमान जिले में यह दूसरा मामला है । कुछ दिन पहले ही पाण्डेश्वर में एक ईसीएल दंपति की इसी तरह से मौत हो गयी । पिछले वर्ष दुर्गापुर में भी इसी तरह की एक घटना घटी थी

Last updated: दिसम्बर 27th, 2018 by News-Desk Andal