Site icon Monday Morning News Network

दुल्हन की तरह सजी और मेंहदी भी लगाई गयी पर वो दुल्हन नहीं थी

दुल्हन की तरह सजी युवतियाँ

दुल्हन की तरह सजी युवतियाँ

कुल्टी क्लब (असनसोल, प0बंगाल ) में  तीज एवं राखी उत्सव का रविवार देर शाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया ।

इस एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कुल्टी मदद फाउंडेशन ने किया था।

डीसीपी कुमार गौतम थे मुख्य अतिथि

समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि  आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी कुमार गौतम ने दिप प्रज्वलित कर किया ।

डीसीपी कुमार गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा महिलाओ के विकास के लिए किया जा रहा कार्य की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे ने किया।

इस अवसर पर स्वागत नृत्य एवं दोलन सुस्मिता मंगराज ने प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर महिलाओ एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग नृत्य एवं संगीत के साथ लघु नाटक एवं कविता प्रस्तुत किया गया ।

उत्सव का मुख्य आकर्षण दुल्हन सजाओ एवं मेहंदी प्रतियोगिता था

कुल्टी क्लब में तीज-राखी उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हुयी दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में आसनसोल, कुल्टी, बराकर ,बर्नपुर एवं दुर्गापुर की बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

ब्राइडल में आसनसोल की कोमल कुमारी एवं मेहंदी में कुल्टी की मुसरत गज़ाला उर्फ़ पिंजू रही विजेता ।

उन्हें कुल्टी मदद फाउंडेशन ब्राइडल एवं मेहंदी क्वीन अवार्ड 2017 के पुरस्कार से नवाजा गया।

नारी सम्मान से सम्मानित की गयी प्रतिष्ठित महिलाएं

सामाजिक विकास के क्षेत्र में :

समाज सेविका पूनम साव एवं रजनी साव ।

महिला शशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए :

बराकर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल एवं सचिव हेमलेखा अग्रवाल , आसनसोल की शर्मिष्ठा बसाक , मिठु दे , स्निग्धा मोहंती ,

कुल्टी बोडरा आदिवासी संगठन को भी महिला शशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी सम्मान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

कई औद्योगिक संस्थाओं ने भी शिरकत की

उत्सव में महिलाओ को आर्ट एवं क्राफ्ट के लिए पिडिलाइट इंडस्ट्रीज की अपर्णा मुख़र्जी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र बितरण किया गया ।

डा. रेड्डी लैबोरेटरी की ओर से डा. एस मिश्रा ,अभिषेक मुख़र्जी , चंद्रशेखर राय, रंजन दास,एवं अर्नब मित्रा के नेतृत्व में लगभग डेढ़ सौ महिलाओ का मधुमेह , रक्तचाप एवं लिपिड प्रोफ़ाइल का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई ।

साथ ही स्थानीय महिलाओ ने राखी , खाद्य सामग्री , बुटीक सहित मन लुभावन स्टाल लगाया था ।

कार्यक्रम के दौरान पीएण्डपि  बिज़नेस के बिक्की साव ,समाजसेवीका साक्षी पोद्दार , समाजसेविका आशा अग्रवाल,

राजयोग सेंटर की बहन पिंकी एवं अनीता,बराकर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरूप राय , सचिव आयन मुख़र्जी ,

जाने माने चिकित्षक डा इकवाल हसन , कुल्टी धर्मशाला कमिटी के अध्यक्ष सुरेश  सुदरानिया,

नियामतपुर चैम्बर ऑफ़ कामर्स के सचिव गुरविंदर सिंह , मंगलम इवेंट्स की चैताली राय, सोनी सुदरानिया ,

समाजसेविका सुधा झा ,सोमा दास, राकेश चौबे , एवं माला माजी विशेष रूप से मौजूद थे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कुल्टी मदद फाउंडेशन की संगीता चौबे, रिंकू, वर्षा मिश्रा ,पुष्प प्रसाद, निगार, सुल्ताना ,

आशा बर्मा, गुड़िया एवं बबली बाउरी का बिशेष योगदान रहा ।

उत्सव का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया । 

-जहाँगीर आलम (आसनसोल)

यह भी पढ़ें

प्रेम विवाह में पाया धोखा, अब नहीं जाना चाहती ससुराल

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee