Site icon Monday Morning News Network

लौट रहा गुंडाराज : दुर्गापुर में इस बात को लेकर चली गोली और हुयी बमबाजी

बमबाजी के निशान

बमबाजी के निशान

7 घायल जिसमें दो को आशंका जनक बताई जा रही है

दुर्गापुर: लावदोहा थानांतर्गत पाठसवरा ग्राम में सोमवार की दोपहर को 9 शतक जमीन को लेकर आपस में झगड़ पड़े। जिसमें खोखन गोराई के नेतृत्व में 15 से 20 युवक अभय गोराई के घर पर पहुंचे और बम से हमला किया और बाद गोली भी चलाई जिसमें पीयूष गोराई के बाएँ हाथ में गोली लगी और अभय गोडाई पर बम फेका जिसमें बुरी तरह घायल हो गया दोनों को ही हस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में घटना को लेकर उत्तेजना का माहौल बना हुआ है।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर एक को पूछताछ के लिए थाने लाई है वहीं घटना की जांच पुलिस कर रही है। इलाके में पुलिस तैनात की गई है ताकि कोई और बड़ा घटना ना घटे ।

भू सिंडीकेट का है मामला

एयरपोर्ट में गयी जमीन का हड़प लिया पैसा

अभय गोराई ने बताया कि खोखन गोराई इलाके में सिंडिकेट चलाता है जिसके तहत एयरपोर्ट में जमीन का पैसा कुछ लोगों का उठा लिया. हमारा भी 9 शतक जमीनका पैसा उठा लिया है. इसको लेकर इलाके के तृणमूल के ब्लॉक प्रेसिडेंट सुजीत मुखर्जी को घटना की पूरी जानकारी दी गई।

तृणमूल ब्लॉक प्रेसिडेंट सुजीत मुखर्जी ने प्रभात चटर्जी को लेकर एक समझौता कराया था

समझौते की रकम मांगने पर हुयी मारपीट

जिसमें डेढ़ लाख रुपया देने की बात कही थी। अभय गोराई का बेटा पीयूष गोराई सुबह वही पैसा मांगने के लिए सिंडिकेट ऑफिस में गया था। उसी समय खोखन गोराई ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

सिंडीकेट ऑफिस में ही शुरू हो गयी बमबाजी

इसी क्षेत्र में हुयी बमबाजी

वहां से भागकर घर आया और पिता को घटना की जानकारी दी। अभय गोराई अपने परिवार के सभी लोगों को साथ लेकर सिंडिकेट ऑफिस पहुंचा और खोखन गोराई के साथ सिंडिकेट ऑफिस में ही मारपीट हो गई। खोखन गोराई के कुछ लड़के अंधाधुंध बम फेंकने लगे। उसके बाद अभय गोराई वहां से भागते हुए घर पहुंचा।

घर पर भी किया हमला

खोखन गोराई के लोग घर पर भी पहुंचकर बमबाजी की जिसमें अभय गोराई को पैर में चोट लगी और पीयूष गोराई को बाएँ हाथ में गोली लगी। घर पर ही भी काफी बमबाजी की गई।

पुलिस आरोपियों को तलाश रही

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि घटना घटी है और पुलिस जांच कर रही है। कुछ लोगों का नाम मिला है। गोली चली है कि नहीं इसकी जांच की जा रही है । जिन लोगों का नाम मिला है वह लोग इलाके से फरार है पुलिस जांच कर रही है

मुहर्रम के दिन भी बम बांधते हुये एक आदमी की मौत हुयी थी

अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा अंचल में मुहर्रम की रोज 1 अक्तूबर को बम बांधते हुये दो लोग घायल हो गए थे । जिसमें एक की मौत हो गयी है। मुहमद अली (45) तथा मुहमद -करीम(42) दोनों अपने घर में बम बांध रहे थे। मिली सूत्रो के जानकारी के अनुसार मुहमद अली के घर में ही बम बंधा जा रहा है इस हादसे  में मुहमद अली की मौत हो गई । करीम की हालात गंभीर। दुर्गापुर किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

 

गांधी जयंती क्यों ? गांधी – शास्त्री जयंती क्यों नहीं

 

Last updated: अक्टूबर 17th, 2017 by Durgapur Correspondent