Site icon Monday Morning News Network

कोयला उद्योग को बचाने के लिये हड़ताल जरूरी – नरेंद्र सिंह(बीकेएमएस -बीएमएस )

केंद्र सरकार की कोयला उद्योग की 100 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी कंपनियों को देने की घोषणा के बाद खुद को जैक से अलग रख रहे बीएमएस ने भी हड़ताल बुलाया है । भारतीय मजदूर संघ ने 23 सितंबर से 27 सितंबर तक पाँच दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है ।
इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर प्रचार-प्रसार भी हो रहा है ।

झांझरा के एमआईसी के पिट पर श्रमिक सभा को संबोधित करते हुए बीएमएस सम्बद्ध “भारतीय खदान मजदूर संघ” के अध्यक्ष एनके सिंह ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार को जबतक हमारे कोल श्रमिक अपनी ताकत दिखाकर सबक नहीं सिखाएंगे तब तक ये सरकार अपनी आदत से बाज नहीं आएगी । कोयला उद्योग को बेचने वाली केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ द्वारा बुलाई गयी 23 सितंबर से 27 सितंबर तक पाँच दिवसीय हड़ताल को अपने कोलकर्मियों को सफल बनाना है ।

तापस घोष ने कहा कि अगर इस सरकार का विरोध नहीं हुआ और हड़ताल सफल नहीं हुआ तो केंद्र सरकार सभी कोलकर्मियों को बेकार बनाने के साथ कोयला उद्योग को ही बेच देगी इसलिये हड़ताल में बिना भेदभाव के सभी श्रमिकों को एकजुटता के साथ हड़ताल को सफल बनाने के लिये तैयार रहने की जरूरत है ।

इस अवसर पर असीमय बनर्जी हिमांषु बाध्यकर मुकेश तिवारी समेत भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें

कोल इंडिया में जैक के एक दिवसीय हड़ताल के जवाब में बीएमएस ने की पाँच दिवसीय हड़ताल की घोषणा

Last updated: सितम्बर 18th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent