Site icon Monday Morning News Network

सड़क हादसे में युवक की मौत से खुला बड़ा रहस्य, प्रेस की आड़ में चलता था यह काम

सड़क हादसे में गाड़ी पलटने से युवक की मौत

आसनसोल निघा मोड़ पर बरकार से जामुड़िया जाने के क्रम में तेज रफ्तार से जा रही जायलो गाड़ी जिसका नंबर wb68p3568 है, राष्ट्रीय राज्य मार्ग 2 पर स्थित एक बिजली के खंभे से टकरा कर उलट गई । इस हादसे में जायलो का चालक मोहम्मद इमरान फरार हो गया , जबकि चालक के बगल में बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।

बारूद माफिया के पत्नी के नाम पंजीकृत है गाड़ी

दुर्घटनाग्रस्त जायलो गाड़ी बांकुड़ा की बताई जा रही है जिसके मालिक का नाम अफुल बीबी है । अफुल बीबी बांकुड़ा के सलतोड़ थाना स्थित पाबड़ा मोड़ के रहने वाले बारूद माफिया सीमा की पत्नी है ।

ये सीमा है जिसके घर में लोकसभा चुनाव के समय कोलकाता के स्पेशल टीम के द्वारा छापेमारी में करीब एक करोड़ से ऊपर की विस्फोटक बरामद हुई थी ।

सूत्रों की अगर माने तो इस गाड़ी से विस्फोटक सप्लाई का भी काम चलता था , विस्फोटक सप्लाई करने के आरोप में सलतोड़ थाना ने पहले से ही सीमा का एक बोलेरो गाड़ी जब्त कर के रखी हुई है ।

प्रेस की आड़ में बारूद सप्लाई का आरोप

दुर्घटनाग्रस्त जायलो गाड़ी पर प्रेस का स्टिकर लगा हुआ है इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि संभवतः प्रेस के आड़ में ही बारूद सप्लाई होता था क्योंकि गाड़ी मालकिन को कभी किसी पत्रकार ने कहीं भी पत्रकारिता करते नहीं देखा।

गाड़ी पर अनुचित रूप से प्रेस स्टिकर , मालकिन के पति का बारूद माफिया होना , दुर्घटना में मृतक और चालक का गाड़ी मालकिन से कोई नजदीकी संबंध का न होना इस सन्देह को और भी गहरा करता है कि पुलिस को धोखा देने के लिए ही गाड़ी में प्रेस का स्टिकर लगाया गया और पत्नी की गाड़ी से सीमा ही बारूद सप्लाई का काम करता था।

लेकिन बुधवार को हुये इस सड़क हादसे ने इस जायलो की पूरी कहानी खोल दी है । फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Last updated: जून 25th, 2020 by News-Desk Asansol