Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल पार्षद खालिद खान की हत्या के आरोप में एक रिमांड पर , दूसरे का आत्मसमर्पण , तीसरा फरार

आसनसोल : बीते 24 अगस्त की रात कुल्टी क्षेत्र के वार्ड नंबर 66 के तृणमूल कॉंग्रेस पार्षद खालिद खान पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाकर उनकी हत्या करने के मामले में मृतक खालिद के भाई अरमान खान की शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना ने आरोपी सरफराज शेख उर्फ टिंकू शेख को गिरफ्तार कर सोमवार को आसनसोल सीजेएम न्यायालय में पेश किया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए बाइक व कार को बरामद करने तथा कांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के आधार पर उसकी चौदह दिनों की पुलिस रिमांड की मांगी जिसे सीजेएम न्यायालय मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

इस कांड का दूसरा आरोपी कादिर शेख ने भी सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया पुलिस उसे भी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है । एक अन्य आरोपी शाहिद शेख फरार है ।

ज्ञात हो कि उक्त मामले पर मृतक खालिद खान के भाई अरमान खान ने अपने शिकायत में कहा है कि बीते चौबीस अगस्त की रात रोज की तरह उनके भाई खालिद खाना खाने के बाद अपने इलाके में टहल रहे थे, तभी तभी दो बाइक पर सवार हुए छह लोग तथा एक बोलेरो कार में मौजूद कुछ लोगों ने उनके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उन्होंने टिंकू सेख, कादिर शेख तथा शाहिद शेख की शिनाख्त कर ली थी। आरोपी मृतक के मौसेरे भाई बताए जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें

तृणमूल पार्षद खालिद खान की तीन बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी

Last updated: अगस्त 26th, 2019 by Rishi Gupta