Site icon Monday Morning News Network

दूसरे दिन भी जारी है डायरिया पीड़ित क्षेत्र में चिकत्सा शिविर

शिविर लगाकर डायरिया पीड़ित परिवारों को दवा देते हुये चिकित्सक

पांडेश्वर । हरिपुर पंचायत के खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाज़ार बाउरी पाड़ा में डायरिया से आक्रांत लोगों के उपचार के लिये दूसरे दिन भी शिविर लगाकर डायरिया से रोकथाम के उपाय बताने के साथ दवाई दी जा रही है .

बाउरी पाड़ा में मंगलवार को भी चिकित्सकों की टीम जाकर प्रभावित परिवारों से मिले और हाल-चाल जाना फिर कैम्प लगाकर जागरूकता  के साथ-साथ  आने वाले लोगों को औषधि भी दिया ।
स्थानीय भाजपा नेत्री सोनाली गिरि और विजय ने बताया कि कोई भी पार्टी हो लेकिन पहले यहाँ के लोगों को दल से ऊपर उठकर आक्रांत परिवार को मदद करने की जरूरत है । कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि पेयजल का व्यवस्था किया जा रहा है । इसके लेकर सिविल अभियंता को आदेश दे दिया गया है । जल्द ही पेयजल की किल्लत दूर हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें

बरसात से पहले ही फैला डायरिया, पीने का पानी की भारी किल्लत है वजह

Last updated: जून 11th, 2019 by Pankaj Chandravancee