Site icon Monday Morning News Network

कोल इंडिया की मनमानी के खिलाफ हिन्द मजदूर सभा करेगा आंदोलन : एसके पांडे

केंदा एरिया की छोरा ब्लॉक कोलियरी में हिन्द मजदूर सभा में वक्तव्य देते कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री एसके पांडे

केंदा एरिया की छोरा ब्लॉक कोलियरी में हिन्द मजदूर सभा की बैठक हुई। जिसमें  कोलियरी मजदूर कांग्रेस (एचएमएस) के महामंत्री एसके पांडे सहित   उपस्थित थे अध्यक्ष मुनाजिर हुसैन , निराला जी, शबे आलम, केंदा एरिया के सचिव बी कोरी तथा तमाम श्रमिक।

गलत तरीके से पास किया गया दसवां वेतन बोर्ड

श्री एसके पांडे ने कहा कि कोल इंडिया ने मनमाने तरीके से 10 वां वेतन बोर्ड लागू कर दिया जबकि अन्य जरूरी मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होने कहा कि कोल इंडिया की मनमानी के खिलाफ हिन्द मजदूर सभा राष्ट्र व्यापी आंदोलन करेगा। उन्होने कहा कि आश्रित नियोजन की भाषा तय नहीं की गयी । अन्डरग्राउन्ड एलाउंस   12.5 % से घटाकर  9% कर दिया गया।

मजदूरों के हितों की  हो रही अनदेखी

एचएमएस की बैठक में उपस्थित छोरा कोलियरी के मजदूर

उन्होने कहा कि स्पेशल अलाउंस को 4% में फ्रिज कर दिया गया। यह कोल इंडिया में अलाउंस फ्रिज करने का नया चलन शुरू किया गया है। ओटी सीलिंग खत्म करने पर कोई बात नहीं हुयी। डिप्लोमा होल्डर, सेकंड क्लास और फ़र्स्ट क्लास सर्टिफिकेट होल्डर को पदोन्नति न देकर बाहरी भर्ती पर कोई चर्चा नहीं हुई।

कोल इंडिया आउट सोर्सिंग को बढ़ावा दे रही

उन्होने कहा कि कोल इंडिया आउट सोर्सिंग को बढ़ावा दे रही है। घाटा का बहाना , सुरक्षा का बहाना बना कर खदानों को बंद किया जा रहा है। फिर आउट सोर्सिंग के जरिये उसी क्षेत्र से कोयला निकाला जा रहा है।

1 नवंबर को सभी कोलियरी मुख्यालयों के समक्ष विक्षोभ प्रदर्शन

हिन्द मजदूर सभा कि पुकार पर आगामी 1 नवंबर को सभी कोलियरी मुख्यालयों के समक्ष विक्षोभ प्रदर्शन किया जाएगा । श्री पांडे ने कहा कि मजदूरों के हक के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे । उन्होने सभी कोलियरी मजदूरों को संगठित होकर प्रबंधन के मनमाना रवैये के खिलाफ आंदोलन करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें

कोल इंडिया का दसवां वेतन बोर्ड पारित, इन कारणों से हिन्द मजदूर सभा ने किया विरोध

Last updated: अक्टूबर 30th, 2017 by