Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस के सहायता शिविर में पहुँचे अंचलाधिकारी, किसानों की समस्या के समाधान का दिया भरोसा

साहिबगंज। काँग्रेस प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक प्रखंड में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भूमि से जुड़े समस्याओं को लेकर सहायता केंद्र शिविर लगाया गया था। तालझारी प्रखंड मुख्यालय में भी सहायता केंद्र शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं का आवेदन प्रखण्ड कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा लिया गया था। तीन दिनों के इस सहायता शिविर में कई लोगों द्वारा अपनी समस्या का आवेदन नहीं दे पाने की बात जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के पास आई थी।

इसी जनभावना की कद्र करते हुए आज जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने स्वयं तालझारी प्रखंड मुख्यालय में सहायता शिविर में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका आवेदन लिया।सहायता शिविर का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रेम बबलू सोरेन ने किया, और मुख्य सहयोगी के रूप में प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह, बोरियों प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर एवं बोरियों प्रखंड उपाध्यक्ष जियाउल हक़ उपस्थित थे।

मौके पर कई ग्रमीणों ने अपनी समस्याओं का आवेदन जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रखण्ड कॉंग्रेस कमिटी तालझारी को सौंपा। जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर इस प्रकार का शिविर लगा कर लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और निवारण में भरपूर मदद करेंगे।

जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपी गई तीनों काला कानून के बारे में विस्तार से समझाया और ग्रामीणों ने भी संकल्प लिया कि जबतक अन्नदाता के खिलाफ लाई गई इन काला कानूनों को निरस्त नहीं किया जाता, हम आंदोलन करते रहेंगे।

ग्रमीणों ने 13 फरवरी 2021 को जिला काँग्रेस कमिटी द्वारा जिला मुख्यालय में किसानों पर थोपी गई तीनों काला कानून के विरोध में आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में भाग लेने की बात कही।

मौके पर ही तालझारी प्रखण्ड के अंचलाधिकारी ने सहायता शिविर में आकर लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही जिला अध्यक्ष के द्वारा भूमि संबंधी समस्याओं की पूरी सूची अंचलाधिकारी को सौंपी गई। सीओ साहब ने आश्वस्त किया कि सारी समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करूंगा। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा और उन्होंने सरकार की काफी सराहना की।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj