Site icon Monday Morning News Network

डैम मे कूदे युवक के परिजनो ने किया धरणा प्रदर्शन

धारणा पे बैठे परिजन

मैथन डैम में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त करने वाले। मैथन के आशीष कुमार की शव को ढूंढने में तेजी लाने की मांग करते हुए। आशीष के परिजन मैथन डैम के मुख्य गेट पर ही मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे धरने पर बैठ गए । जिसके बाद 1 घंटे तक डैम के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया ।

बाद में करीब 1 घंटे बाद डीवीसी के परियोजना प्रमुख टीएन दत्ता एवं डीजीएम ए पी सिंह ने डैम पहुँचकर परिजनों को समझाया बुझाया ।जिसके बाद करीब 1 घंटे बाद धरना समाप्त हो गया ।परिजनों ने मांग किया कि डैम के दोनों तरफ जाली की व्यवस्था की जाए ,साथ ही डैम में गोताखोर की व्यवस्था हो ।

परिजनों से बात करते हुये पुलिस अधिकारी

ताकि इस तरह का घटना दोबारा ना घटे । घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, वीडियो अनंत कुमार ,मैथन थानेदार दशरथ यादव ,भी घटनास्थल पर पहुँचकर खोजबीन का प्रयास किया पर समाचार भेजे जाने तक शव नहीं मिल पाया है ।

इस दौरान एसडीपीओ विजय कुमार ,वीडियो अनंत कुमार, थानेदार दशरथ यादव ने आशीष कुमार के घर पहुँचकर उनके दादा भोला सिंह एवं पिता से बात की एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।कहा कि बुधवार को रांची से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है । जो आशीष की खोजबीन करेगी। जिसके बाद परिजन भी अस्वस्थ हो गए ।

एक तरफ जहाँ प्रशासनिक अमला आशीष को खोजने में डैम पर जुटा हुई है ।वहीं इन सबसे बेखबर आशीष के दिव्यांग पिता अनंत सिंह उर्फ झूरी ने कहा कि मेरा बेटा कहीं चला गया है वह वापस आ जाएगा ।आनंद सिंह आज भी पलक बिछाए आशा की नज़रों से बेटे की आने का इंतजार कर रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 4th, 2018 by Guljar Khan