Site icon Monday Morning News Network

इस उत्सव से युवाओं को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सालानपुर ब्लॉक युवा कल्याण विभाग के सहयोग से रुपनारायणपुर नांदनिक हॉल में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय छात्र-युवा उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं सालानपुर ब्लॉक आधिकारि तपन सरकार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर अनुष्ठान का शुभ उद्घाटन किया।

मौके पर बाराबानी विधायक उपाध्याय ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणा से राज्य व्यापी छात्र-युवा उत्सव कार्यक्रम का अनुष्ठान किया जा रहा है। हमारे सालानपुर ब्लॉक में भी प्रतियोगिता मूलक अनुष्ठान हो रहा है, जिसमें ब्लॉक के कई बच्चे शामिल हुए। आयोजको ने बताया कि छात्र-युवा उत्सव में चित्रांकन, रवींद्र संगीत, नजरूल गीत, सामूहिक लोकनृत्य, भाषण, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया।

इसके विजेताओं को आगामी 23-24 जनवरी को होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। जिलास्तर के विजेता राज्य स्तरीय उत्सव में हिस्सा ले सकेंगे। इस अवसर पर युवा आधिकारिक पार्थ प्रतिम पाल,सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फल्गुनी कर्मकार घाषि, जिलापरिषद मोo अरमान, मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्त चटर्जी, मिठुन मंडल,रूपनारायणपुर पंचायत के प्रधान रानू राय,

विशिष्ट समाज सेवी भोला सिंह, जेपी सिंह, चरणजीत सिंह, समिति के विभागाध्यक्ष विदूत मिश्रा,असीम मण्डल, हिरण्मय भट्टाचार्य, निलाद्रि कर्मकार, मोहन मण्डल, केशव कर्मकार, कार्तिक बाउरी सहित विभिन्न प्रतियोगिता के लिए चयनित निर्णायक आदि उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by kajal Mitra