Site icon Monday Morning News Network

युवा उड़ान ने ऊंची उड़ान के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया – बाबुल सुप्रियो

सीताराम जी भवन के हॉल में युवा उड़ान संस्था के तत्वाधान में युवा उड़ान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री ने कहा कि जिस तरह उड़ान संस्था के सदस्य बच्चों को शिक्षा प्रदान करके बच्चों को एक ऊंची उड़ान में जाने को उत्साहित कर रहे हैं, उसी तरह मैंने भी दुर्गापुर हवाई अड्डा से डायरेक्ट चेन्नई, मुंबई ,दिल्ली एवं हैदराबाद जाने की  विमान सेवा शुरू की है ।

बच्चों को पेंसिल ,कॉपी बाटी एवं ऑटोग्राफ देते हुये केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो

यहाँ के विधार्थी पढ़ लिख कर बड़े महानगरों में आसानी से हवाई जहाज के द्वारा जा पाएंगे ।  इस मौके पर उन्होंने रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच, ग्रीन क्लब एवं ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों को बेहतर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा यह संस्थाएं शहर में सामाजिक कार्यक्रम एवं और भी बहुत तरह के सेवा मूलक कार्यों का आयोजन करके अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं। इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया हैं। साथ ही युवा व्यवसायी रामेश्वर चौरसिया एवं बच्चों को निःशुल्क शिक्षादान करने  के लिए राजा बनर्जी को भी सम्मानित किया गया । केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने करीब 200 बच्चों को पेंसिल ,कॉपी बाटी एवं बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को बांधे रखा

फागुन आया नृत्य पेश करते हुये धूपदी नृत्य कला केंद्र के कलाकार

इस मौके पर पांडेश्वर के ध्रुपदी नृत्य कला केंद्र की छात्राओं ने फागुन उत्सव एवं नारी शिक्षा पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। शिल्पांचल एवं बिहार -झारखंड के  हिन्दी भाषी क्षेत्रों में प्रसिद्ध एंकर  प्रभुनाथ सिंह ने अपने बेहतरीन एंकरिंग और चुटकुलों से लोगों को बांधे रखा ।

युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम करता है युवा उड़ान – दिनेश सोनी

युवा उड़ान संस्था के दिनेश सोनी ने कहा कि 3 वर्ष पहले इस संस्था का गठन किया गया था। अभी तक 22 सौ विद्यार्थियों को पुस्तक पेंसिल एवं अन्य सामग्री दी गई है। 2 निःशुल्क शिक्षा केंद्र भी खोले गए हैं जिसमें बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है.  जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य जाँच के लिए निरंतर मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता है।  इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घुरई, नेत्री सुधा देवी यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज ने मिनी डस्टबिन उपहार में दिया

बाबुल सुप्रियो को कार के लिए मिनी डस्टबिन सौंपते हुये मारवाड़ी युवा मंच, रानीगंज के सदस्य

मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की ओर बाबुल सुप्रियो को एक कार में इस्तेमाल के लिए एक मिनी डस्टबिन दिया। बाबुल सुप्रियो ने इस पहल को प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ते हुये  काफी सराहना की और कहा कि लोग कार में चलते हुये कचरा सड़क पर फेंक देते हैं। इस तरह के डस्टबिन से कचरा सड़क पर न फेंकने की प्रेरणा मिलेगी ।

 

Last updated: मार्च 5th, 2019 by Raniganj correspondent