Site icon Monday Morning News Network

दीपावली के उपलक्ष्य पर संस्था ने जरूरतमंदो में बाँटे वस्त्र और पाठ्य सामग्री

सामग्री बांटते युवा उड़ान के पदाधिकारी

शिल्पांचल में अपने सामाजिक कार्यों के लिए प्रचलित समाज सेवी संस्था युवा उड़ान के द्वारा समाज के पिछड़े वर्गों के लिए एक सकारात्मक पहल की गई. रानीगंज के बल्लभपुर लेप्रोसी कालोनी में रहने वाले अत्यंत गरीब लोगों के लिए आज एक पल खुशी का माहौल बन गया. जहाँ युवा उड़ान के सदस्यों ने दीपावली के उपलक्ष्य में महिलाओं, बच्चों में वस्त्र वितरण किया.

मौके पर दिनेश सोनी ने कहा कि दीपावली ख़ुशी का त्यौहार है, ऐसे में इस कॉलोनी में रहने वालों के चेहरों पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास युवा उड़ान ने किया है. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामजिक कार्य किये जाए है, जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों को सहायता मिल सके. साथ ही साथ बच्चों को पाठ्य सामग्री दिए गए. इस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख दिनेश सोनी, अध्यक्ष पंकज केशरी, राहुल केशरी, राजा बनर्जी समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 4th, 2018 by Sanjit Modi