Site icon Monday Morning News Network

एक से एक जुड़ते गए और बन गया कारवां -युवा जागृति केंद्र

yuva-jagriti-kendra

आज से नौ वर्ष पूर्व देखा था सपना एक ऐसे युवा संगठन जो निष्पक्ष, निर्विरोध, निश्छल, निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करे और सभी जात पात से परे, राजनीतिक पार्टियों से अलग हो । इसी विचार के साथ 2010 में YJK के संस्थापक सह अध्यक्ष राजन सिन्हा ने एक युवा संगठन की नींव रखी ।

बहुत ही कम समय में अपने नेक कार्यों से उनके संगठन ने काफी नाम कमाई और देखते देखते हजारों लोग जुड़ गए इस अभियान में । सरकारी क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी अपने स्तर पर काफी लड़ाई लड़ी, खास कर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में को कमिया थी उसे दूर करने का भरपूर प्रयास किया ।

राजन सिन्हा ने बताया कि ये संगठन दो स्वरूप में कार्य करती है पहला सामाजिक संगठन एवं दूसरा विद्यार्थी संगठन । प्रत्यक्ष एवं प्रारोक्ष रूप से दोनों संगठन आम जनों की सेवा के लिए तत्पर है । साथ ही उन्होंने जानकारी डी की हमारे संगठन के कार्यों से प्रभावित हो जिला एवं राजधानी में उन्हें कई पुरस्कार मिले है ।

हाल ही में हुए छात्र चुनाव में इस संगठन ने अखिल विद्यार्थी परिषद को कड़ी टक्कर दी जो दर्शाता है कि अपने कार्यों से युवा जागृति केंद्र ने लोगों तथा छात्रों के मन में सकारात्मक विश्वास पैदा किया है । आज ये संगठन झारखंड के पलामू, लातेहार, गढ़वा के लगभग तमाम प्रखंडों में सक्रिय है ।

राजन सिन्हा ने बताया बहुत जल्दी हमारा ये प्रयास पूरे राज्य में आकार लेगा । सामाजिक कार्यों में इनके कार्य जैसे गर्मी के मौसम में पनशाला, ठंड में वस्त्र वितरण, अस्पतालों में हेल्प डेस्क, अनाथालयों में भोजन, वस्त्र, एवं नेकी की दीवार अभियान के बैनर तले अनेकों जनहित के कार्य तथा समय-समय पर स्वक्षता, देश हित आदि के लिए सकारात्मक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यदि कार्यों में सक्रिय रहते है । साथ ही किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अनियमितता के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करते रहे है । साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि आने वाले 21 मई को एक कार्यशाला का आयोजन कर सगठन को और मजबूती देने पर विचार की जाएगी ।

Last updated: अप्रैल 21st, 2019 by Niranjan Sinha