Site icon Monday Morning News Network

ईद मिलन कार्यक्रम में शिक्षा पर रहा विशेष जोर

छात्रा को पुरुस्कृत करते एमआईसी व पार्षद

सीतारामपुर -क्षेत्र की सामाजिक संस्था सीतारामपुर यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ईद के उपलक्ष्य पर ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही इस वर्ष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 60 छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद् सदस्य मीर हाशिम, स्थानीय पार्षद अमित तुल्सियान, कांग्रेस नेता मोo सिराजुल, समाजसेवी धीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे. इस दौरान मीर हाशिम ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन किया और कहा कि एक बेहतर भविष्य और समाज के लिए शिक्षा बेहद जरुरी है, इसलिए पढ़ाई को कभी बोझ ना समझे और मन लगाकर पढ़ाई करे और इसे खूब रूचि ले. उन्होंने कहा कि जो छात्र माध्यमिक पास किये है, उनके लिए यह बेहद जरुरी है कि वे अपने गुरु, अभिभावक व शुभचिंतको से सलाह लेकर ही आगे का विषय चुने और कोई भी निर्णय लेने हतोत्साहित ना हो, क्योंकि यह स्थिति केरियर पॉइंट होती है और यही पर छात्रों को अधिक सावधानी बरतनी पड़ती है. पार्षद अमित तुल्सियान ने कहा कि पूरे वार्ड में जिन छात्रों का आर्थिक परेशानी से शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या हो रही है तो वैसे छात्र उनसे सम्पर्क करे. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगरनिगम के मेयर ने ऐसे छात्रों के लिए अलग से फंड मुहैया कराया है, उन्हें हर संभव सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संस्था सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है, जिसे देखते हुए संस्था कार्यालय के लिए ननि में आवेदन दिया गया है और जल्द ही संस्था का अपना कार्यालय होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सुनील रजक, सचिव मोoसद्दाम, उपसचिव मोoकलीम असरफ, कोषाध्यक्ष अशद इकबाल, सलाहकार आरिफ खान, इम्तियाज अहमद के आलावा संदीप रजक, साकिब हुसैन, इस्तियाक अंसारी, परवेज अंसारी, मोनू हारी, रशीद अली आदि का अहम भूमिका रही.

Last updated: जून 19th, 2018 by News Desk