Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर प्रखंड युवा टीएमसी की तरफ से वनभोज का आयोजन

पांडेश्वर ।पांडेश्वर प्रखंड युवा टीएमसी के तरफ से हरिपुर कोलियरी के निकट बनभोज का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड के सभी टीएमसी कर्मियों के अलावा विधायक जितेन्द्र तिवारी भी उपस्थित हुए ।

वनभोज आपसी मिलन और एकजुटता का प्रतीक है-जितेंद्र तिवारी

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वनभोज आपसी मिलन और एकजुटता का प्रतीक है और आपसी गिले शिकवे भुलाकर एकजुटता के साथ रहने का संदेश देता है। वनभोज में आज पांडेश्वर प्रखंड के युवा टीएमसी कर्मियों को देखकर लगता है कि हम सब एकजुटता के साथ आने वाले चुनाव में विरोधियों को सबक सिखा कर अपनी दीदी को दिल्ली की गद्दी की रेस में आगे रखेंगे  विधायक ने कहा कि हमलोगों को आने वाले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है ।

इस अवसर पर प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, हरिपुर पंचायत के उप प्रधान और एचएमएस के अध्यक्ष गोपीनाथ नाग, पांडेश्वर के सभापति मदन बाउरी, युवा टीएमसी के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव समेत भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे

Last updated: जनवरी 27th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent