माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा केंद्रों पर पांडेश्वर थाना प्रशासन और युवा टीएमसी के तरफ से सभी परीक्षार्थियो को स्वागत करने के साथ फूल कलम और पानी का बोतल देकर स्वागत किया गया ।
मदारबनी हिन्दी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर युवा टीएमसी नेता विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना के उप प्रभारी अजीत कुंडू और टीएमसी के सीनियर नेता नुरजमाल के उपस्थिति में लगभग 300 सौ परीक्षार्थियो के बीच कलम फूल और पानी का बोतल देकर स्वागत किया गया ।
वही राखचन्द्र बालिका विद्यालय बैधनाथपुर हाई स्कूल में भी युवा टीएमसी कर्मियों के तरफ से सभी परीक्षार्थियो को स्वागत कलम पानी का बोतल और फूल देकर स्वागत किया गया ।
युवा टीएमसी विजय चौधरी ने बताया कि राज्य की नेत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेणा और विधायक जितेंद्र तिवारी की सेवा भावना को देखते हुए युवा टीएमसी ने सभी माध्यमिक परीक्षार्थियो को स्वागत किया और सफलता की बधाई दिया ।
Last updated: फ़रवरी 18th, 2020 by