Site icon Monday Morning News Network

युथ स्टार इलेवन ने जीता टी-10 डे-नाइट टूर्नामेंट, मैन ऑफ़ द सीरीज कौशिक झुनझुनवाला

श्री महावीर व्याम समिति की ओर से एस ऍम बी एस टी -10 टूर्नामेंट 2019 का समापन पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन हुआ । डे-नाइट इस टूर्नामेंट को देखने के लिए रानीगंज के खेल प्रेमी मध्य रात्रि तक खेल का लुफ्त उठाते रहे । रानीगंज जैसे छोटे से नगर में डे-नाइट टूर्नामेंट में राष्ट्रीय खेल की तरह पूरी व्यवस्था की गई थी।

फाइनल मैच युथ स्टार 11 और पद्मंमानी परालार्ष के बीच खेला गया। जिसमें युथ स्टार इलेवन की टीम विजय हुई । मैन ऑफ़ द मैच राजीव सतनालिका, मैन ऑफ़ द सीरीज कौशिक झुनझुनवाला हुए ।

संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार खेरिआ ने कहाँ की इस संस्था के द्वारा बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण प्रतिदिन दिया जाता है । आज यहाँ के बच्चे पश्चिम बंगाल के स्तरीय खेल में हिस्सा ले रहे हैं । इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा ली है , 10 ओवर के खेल में क्रिकेट खेला गया । पूरे मैदान को एलईडी बल्ब से दूधिया कर दिया गया।

टीमों में रॉयल केयर अस्पताल, गोपाल स्टार, एपिक 11, मनपसंद सुपर किंग्स, यूथ स्टार स्पोर्ट्स 11, हनुमंता चैंपियन , डीरिम 11, कृष्णा सुपर हीरो की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है । संस्था के सचिव सरत कनोडिया ने बताया कि आठ टीमों को दो ग्रुप में बाँटा गया है 12 लीग मैच खेले गये , 2 सेमी फाइनल मैच हुए । प्रतियोगिता के प्रायोजक  रॉयल केयर अस्पताल थे ।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2019 by Raniganj correspondent