झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला में गोली मारकर रंजीत सिंह ‘पग्गी’ नामक युवक की हत्या कर दी गई।
बताते हैं कि बुधवार की देर शाम फूसबंगला मोड़ में अपराधियों द्वारा फायरिंग में रंजीत सिंह ‘पग्गी’ नामक युवक को गोली लगी। जिसे लाइफ लाइन हॉस्पीटल झरिया ले जाया गया जहाँ से एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) भेजा गया, जहाँ उसकी मौत की पुष्टि की गई।
इधर, गोली चलाने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से शालीमार मछली पट्टी के पास हत्यारे गिर पड़े और इस क्रम में पिस्तौल से फिर गोली चल गया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
Last updated: जनवरी 6th, 2021 by