चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी के निकट चित्तरंजन थाना अंतर्गत अजय नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम प्रभात कुमार ठाकुर(21) बताया जा रहा है, मृतक रूपनारायणपुर पिठाक्यारी (एनटीपीसी) निवासी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार प्रभात कुमार ठाकुर अपने मित्र शुभम कुमार साव एंव कन्हाई शंकर शर्मा के साथ चित्तरंजन अजय नदी घाट पर नहाने गये थे। इस दौरान अचानक प्रभात नदी स्थित एक गहरे गड्ढे में गिर गए, कुछ ही देर में वह पानी के नीचे चला गया, प्रभात को डूबता देख उसके दोस्तों ने सहायता के लिए चिलाया, जिसके बाद स्थानीय लोग ने मौके पर पहुँच कर युवक को नदी से निकला, हालांकि तब तक युवक की मृत्यु हो चूंकि थी। घटना की सूचना पाकर चित्तरंजन पुलिस मौके पर पहुँची एंव पुलिस ने प्रभात कुमार के शव को कब्जे में लकर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया, इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
अजय नदी में डूबने से रूपनारायणपुर के युवक की मौत

Last updated: अक्टूबर 28th, 2022 by