Site icon Monday Morning News Network

बासुदेवपुर में तीन जगहों पर युवाओं का लगा जमावड़ा, खड़े युवकों को पुलिस ने खदेड़ा

लोयाबाद। बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप में बुधवार को कोयले की लोडिंग के लिए हाईवा के आने की खबर से सनसनी फैल गई। एकड़ा के तीन जगहों पर युवाओं का जमावड़ा लग गया। विधि व्यवस्था संधारण के लिए स्थानीय व जिला पुलिस बल डंप में मुस्तैद हो गई । पुलिस द्वारा कई जगहों पर खड़े युवकों को खदेड़ा भी गया। सुबह करीब दस बजे थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू पुलिस बल व जिला सैट बल के साथ डंप पहुँचे। अचानक भारी मात्रा में डंप में पुलिस की तैनाती को देखकर युवाओं का भी जमावड़ा लग गया।

मालूम हो कि मात्र 50 हजार टन कोकरिज कोयले की लोडिंग में रोजगार की मांग को लेकर असंगठित मजदूर संघ के दो गुट के अलावा चार पार्टियों के समर्थक के द्वारा शक्ति का प्रदर्शन किया जा चुका है। डंप में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जो अंदर अंदर सुलग रही है। पुलिस की मुस्तैदी के कारण अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।

थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने कहा कि असंगठित मजदूर व तमाम पार्टियों के समर्थक डंप पर वर्चस्व कायम करने व रंगदारी बंधवाने के लिए ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो असंवैधानिक है। इस डंप में कोयले की मैनुअल लोडिंग की व्यवस्था नहीं है। विधि व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की जा रही है जो गलत वैसे लोगों के खिलाफ समय आने पर कार्यवाही की जाएगी। इस विवाद को खत्म करने के लिए सिजूआ क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार की शाम को प्रशासनिक व बीसीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक होने जा रही है।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Pappu Ahmad