Site icon Monday Morning News Network

बराकर के बेटे देश की सेवा के लिए रवाना हुए

बराकर :- बराकर के दो युवको का सिलीगुड़ी में सीआरपीएफ की नियुक्ति से क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है. स्थानीय लोग युवको के परिजनों को बधाई दे रहे है. वही दोनों जवान बराकर अपने घर पहुंचे. तो लोगो ने उन्हें भी बधाई और आशीर्वाद दिया. रविवार को उनके परिजनों एवं मित्रो ने माथे पर तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर ख़ुशी ख़ुशी उन्हें देश सेवा के लिए विदा कर दिया. बताया जाता है कि बराकर के निमाकनाली के 21 वर्षीय अंकित विश्वकर्मा एवं झनकपूरा के 20 वर्षीय सूरज सिंह ने कठिन परिश्रम करते हुए करीब 6 महीने पहले सिलीगुड़ी में सीआरपीएफ का साक्षात्कार दिया था. जिसके बाद वे दोनों कई परीक्षाओं में सफल होते हुए चुन लिए गए और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए पत्र भेजा गया.

आगामी मंगलवार से उनका प्रशिक्षण सिलीगुड़ी सीआरपीएफ कैंप में प्रारम्भ होने जा रहा है. इसके लिए रविवार को उन्हें उनके पिता प्रदीप विश्वकर्मा, चाचा राजू विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में दोस्तों ने बराकर स्टेशन पर ब्लैक डायमंड ट्रैन में चढ़ाकर हर्षोउल्लास के साथ सिलीगुड़ी में प्रशिक्षण के लिए विदा किया. इस दौरान पिता प्रदीप विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर काफी गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा आज देश की सेवा के लिए जा रहा है, जो उनका वर्षो का सपना था.

Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk