Site icon Monday Morning News Network

मोबलिंचिंग: भीड़तंत्र ने बच्चा चोरी के आरोप में युवक का किया पीट-पीट कर हत्या

सालानपुर ।सालानपुर थाना अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी(कांटा घर) के समीप बुधवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना से पूरा क्षेत्र दहल उठा, सुबह के लगभग 8 बजते ही बंजेमारी में भीडतंत्र ने जमकर तांडव मचाते हुए बच्चा चोरी के आरोप में एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी, घटना की सूचना पाकर पहुँचे सालानपुर थाना एएसआई मिथुन चटर्जी तथा कांस्टेबल और सीपीवीएफ़ को भी भीड़ ने नहीं बक्शा पुलिस ने युवक को बचाने का प्रयास किया, किन्तु उग्र भीड़ ने पुनः पुलिस वाहन से उतार कर युवक की पिटाई की ।

अज्ञात युवक को देख स्थानीय लोग बच्चा चोर समझकर पीटने लगे

युवक को लात से पीटती भीड़

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है, की बुधवार की सुबह देन्दुआ रेल गेट के समीप रेलवे लाईन के किनारे तीन अज्ञात युवक झाड़ियों के पास बैठे थे, जिन्हें देखते ही स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर समझ बैठा, उग्र लोगों को देखते ही सभी युवक भागने लगे, बताया जाता है कि भीड़ ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ लिया, और फिर बच्चा चोर पकड़े जाने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी, भीडतंत्र ने युवक को पुराना कांटा घर के समीप युवक को पोल से बांध दिया, सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भीड़ का हर व्यक्ति अपने बच्चों को सुरक्षित करने का मौका नहीं गवाना चाहते थे । और अपनी मानवता का नमूना लात घूसों के रूप में बरसाते रहे, युवक की हृदयविदारक चीख पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा था, किन्तु निरार्थक प्रतिशोध की आग में जल रहें भीड़तंत्र बेरहमी से युवक को पिटते रहे, और मौत के घाट उतार दिया ।

मृत युवक के पहचान में जुटा पुलिस

घटना के बाद से ही मृत युवक की पहचान तथा सिनाख्त को लेकर पुलिस आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के लगभग सभी थानों को पुलिस द्वारा मृत युवक की फोटो भेज कर चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है किन्तु खबर लिखे जाने तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था ।

पुलिस की निष्क्रियता के कारण युवक की गयी जान

निर्मम तरीके से युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सालानपुर थाना है, किन्तु लगभग एक घंटा तक भीडतंत्र द्वारा तांडव मचाने के बावजूद भी प्रयाप्त पुलिस बल घटना स्थल नहीं पहुँच सका, कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस बाल अगर समय रहते पहुँच गया होता तो युवक की जान बच गयी होती, जैसे कुल्टी जामुड़िया तथा बर्नपुर में पुलिस की सक्रियता से युवक को बचायी गयी थी । फलस्वरूप घटना स्थल पर उपस्थित पुलिस को प्रयाप्त सहयोग नहीं मिलने के कारण भीड़ का मनोबल और भी बढ़ गया । पूरे प्रकरण में सालानपुर पुलिस की सक्रियता निराशाजनक रही है ।

डीसीपी के नेतृत्व में चला छापेमारी दो हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी(एसबी)कुमार गौतम तथा एसीपी(वेस्ट) संतोब्रतो चंद के नेतृत्व में भारी संख्या में रैफ तथा पुलिस बल के साथ अभियुक्तों की खोज में बंजेमारी में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने फ़िलहाल 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । मामले को लेकर एसीपी(वेस्ट) संतोब्रतो चंद से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना में शामिल किसी भी अपराधी को बख्सा नहीं जायेगा । बहुत से आरोपियों का नाम बरामद किया जा चुका है, जिसे वीडियो से मिलन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की भूमिका एवं सक्रियता की भी जाँच की जा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी थाना स्तर पर जागरूकता के लिए माइकिंग किया जा रहा है । जिसमें किसी पर भी संदेह होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही जा रही है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में ना ले अन्यथा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by Guljar Khan