धनबाद। जिला के गोमो स्टेशन पर एक युवक लोकल ट्रेन में सवार होने के बजाय गलती से एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गया जिसके कारण एक्सप्रेस ट्रेन उस स्टेशन पर नहीं रुकी जिस स्टेशन पर लड़के को उतरना था। ट्रेन नहीं रुकने पर अनान फानन में युवक ने ट्रेन से छलांग लगा दी, ट्रेन से कूदने के बाद युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद आरपीएफ जवान उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहाँ युवक की नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बीजीएच रेफर कर दिया है।
चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला महिला यात्री का पैर, फिर ऐसे बची जान
दरअसल, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 22812 दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर को जा रही थी और अपने स्टॉपेज गोमो स्टेशन पर खड़ी हुई थी, तभी बाघमारा माटीगढ़ा के रहने वाला युवक प्रिंस कुमार ट्रेन पर सवार हो गया। प्रिंस को बाघमारा के खानुडीह स्टेशन पर उतरना था। लेकिन, इस ट्रेन का स्टॉपेज वहाँ नहीं था और ट्रेन के नहीं रुकने के कारण वह चलती ट्रेन से ही नीचे कूद गया। जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। आरपीएफ की टीम उसे आनन-फानन में उठाकर स्थानीय अस्पताल ले गई।