Site icon Monday Morning News Network

विधायक बनने पर नौजवानों को दूंगा पैसा कमाने का फॉर्मूला – जलेश्वर महतो

1लोयाबाद सात नंबर चौहान पट्टी में बुधवार को कॉंग्रेस की आयोजित आम सभा सह मिलन समारोह में पुर्व विधायक जलेश्वर महतो के प्रति आस्था जताते हुए ललन चौहान के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कॉंग्रेस का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल हुए युवाओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

सभी प्रांत को रोजगार देने वाले बाघमारा के युवा हो रहे हैं बेरोजगार

जलेश्वर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा की धरती में बेरोजगारों की जमात खड़ी है। जबकि यह बाघमारा है जिसने सभी प्रांतों के लोगों को रोजगार देने का काम किया है और अब यही के युवा बेरोजगार हो रहे हैं । यह स्थिति यहाँ पर पिछले दस सालों से पैदा हुई है।

युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। यह हालात विधायक ढुल्लु महतो की वजह से पैदा हुई है । उन्होंने विधायक पर लोगों को झुठा मुकदमा कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि विजय झा जैसे समाज सेवी के पुत्र पर भी झुठा छेड़खानी का केस करा दिया गया। यह कितनी शर्मनाक बात है जबकि वह बाहर में नौकरी करता है। कहा कि यहाँ अब महिलाओं का भी सम्मान नहीं किया जाता है। बाघमारा में खुलेआम छेड़खानी की घटना घट रही है।

विधायक बनने पर नौजवानों को दूंगा पैसा कमाने का फॉर्मूला

उन्होंने नौजवानों में जोश भरते हुए कहा कि जिस फार्मूला से विधायक ने पैसा कमाया है यदि वह विधायक बने तो वह फार्मूला नौजवानों को हाथ में देने का काम करेंगे। उन्होंने इस इलाके में जो विकास कार्य किया वैसा विकास विधायक पिछले दस सालों में नहीं कर सका है। बाघमारा की हरियाली कुचल दिया गया है अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह फिर हरियाली लाने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों को जल संकट से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिये।

उन्होंने कहा कि यह कोलियरी क्षेत्र है यहाँ के लोगों का मुख्य व्यवसाय है कोयला। कोयला है तभी बाघमारा से धनबाद तक रौनक है। विधायक ही कोयला का डिओ व ट्रांस्पोर्टिंग सहित सारा का काम करेगा तो और लोग कहाँ जाएँगे। उन्होंने अख्तर नामक युवक का उल्लेख करते हुए कहा कि आज वह किसकी वजह से परेशान है यह जग जाहिर है।

पिछलग्गु नेताओं के भाई-भतीजे भी कॉंग्रेस में शामिल हो जाएँगे

राजकुमार महतो ने कहा कि जिस दिन चाह लेंगे उस दिन कलेजा पर बांस बत्ती गड़ेगा। पिछलग्गु नेता कहते हैं कि कॉंग्रेस का लोयाबाद से सफाया हो गया। वो दिन दूर नहीं जब उनके भाई भतीजा भी कॉंग्रेस में शामिल हो जाएँगे।असलम मंसूरी ने कहा कि यहाँ पर रोजगार की कमी नहीं है जलेश्वर महतो के जीतने के बाद यहाँ के युवाओं को इसी इलाके में रोजगार से जोड़ा जाएगा।

शामिल होने वालों में मुख्य रूप से रामचंद्र चौहान, ललन चौहान, अमित चौहान,विकास चौहान, गनौरी चौहान, शुभेश्वर चौहान,अनिल साव,लक्षमण चौहान,राजेश चौहान, गुड्डू कुमार, सागर चौहान, सतीश चौहान आदि है।

अध्यक्षता रामचंद्र चौहान, संचालन शंकर केसरी ने किया। सभा को राजकुमार महतो, असलम मंसुरी,कारू गुप्ता, अजय पासवान, डब्लू पासवान, असलम अंसारी, हुसैन अंसारी, रोबिन पाल, मनोज निषाद, राहुल चौहान, लक्ष्मी भर आदि ने संबोधित किया ।

Last updated: सितम्बर 25th, 2019 by Pappu Ahmad