धनबाद । जिले के झरिया के भौरा ओपी क्षेत्र में गाँधीनगर के समीप एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों ने भौरा बीसीसीएल अस्पताल सीएचसी चासनाला में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आजाद सुबह में घर के पास घूम रहा था। वहाँ पहले से घात लगाए विवेक ने पीछे से चाकू से गर्दन पर वार कर दिया। खुद को बचाने के प्रयास में विवेक में हाथ में चाकू लग गया, जिससे वह गिर गया। जिसके बाद विवेक ने पेट में चाकू मार दिया। घटना के दौरान हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। तब तक आरोपी फरार हो गया।
बताया जाता है कि पूर्व में विवेक नशे में धुत होकर आजाद के घर के दरवाजे पर प्रतिदिन पेशाब व शौच करता था। जिसे लेकर कई बार हिदायत दी गई थी तथा वाद विवाद भी हुआ था। शुक्रवार की रात पुनः विवेक द्वारा शौच करने पर तु-तू मैं-मै हो गया और आजाद ने डाट फटकार लगाई। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर भौरा ओपी प्रभारी ने विस्तृत जानकारी ली व आरोपी पकड़ने के लिए जगह-जगह छापामारी किया। जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी पकड़ा गया है उस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।