Site icon Monday Morning News Network

जरूरी काम से गए थे कोलकाता , वहाँ से लेकर आए कोरोना , अब पूरे मुहल्ले में डर का माहौल

कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद युवक को सनाका अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची टीम

(सलानपुर, प0 बर्द्धमान ) । सलानपुर ब्लॉक के जीतपुर उतरांपुर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत अरविंद नगर के आरो विल्ला अपार्टमेंट के निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिनों पहले कलकत्ता से वापस आइए थे। व्यक्ति का कोरोना जाँच रिपोर्ट गुरुवार सुबह पॉजिटिव आने से पूरे इलाके में भय का माहॉल बन गया है।

घटना गुरुवार की है , व्यक्ति कुछ दिनों पहले अपने जरूरी कार्य से कोलकाता गया था। कोलकाता से वापसी के समय आसनसोल एचएलजी अस्पताल में कोरोना जाँच के लिए स्वेब सेंपल दे कर वापस पहुँचे व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा होम कोरेंटाइन के लिए बोल कर घर वापस भेज दिया गया था।

गुरुवार सुबह तड़के जाँच की रिपोर्ट आने के बाद पीठाकेयारी स्वस्थ केन्द्र के अधिकारी और रूपनारायणपुर पुलिस द्वारा संक्रमित व्यक्ति को दुर्गापुर सनाका कोविड अस्पताल भेज दिया गया। डॉक्टरों द्वारा परिवार और अपार्टमेंट के लोगों को होम कोरंटाइन कर दिया गया है ।

युवक ने बरती लापरवाही

स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक ने पूरे इलाके में भ्रमण किया है, बाजार से लेकर, आस-पास के क्षेत्रों में घूमने के कारण रिपोर्ट की पॉजिटिव आने के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल है।

जीतपुर प्रधान तापस चोधारी मौके पर पहुँच कर अप्रतमेंट और आस-पास से घर में रहने की अपील करते हुए, सभी लोगों की कोरोना जाँच करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी भयभीत ना हों और भय का माहौल ना बनाएँ ।

Last updated: मई 28th, 2020 by Guljar Khan