Site icon Monday Morning News Network

यूथ फोर्स ने बनाई सोशल मीडिया सेल, किसान नेता दीपनारायण सिंह ने की घोषणा

सोशल मीडिया ट्रेनर प्रियंका रंजन को सम्मानित करते हुये किसान नेता दीपनारायण सिंह

गोमो : यूथ फोर्स सोशल मीडिया की सेमिनार तोपचांची स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। सेमिनार में मुख्य रूप से सोशल मीडिया के महत्त्व के बारे में बताया गया।सोशल मीडिया द्वारा आज के दौर पर किसी भी क्षेत्र में, किसी भी समस्या से निदान कैसे मिले, इस विषय पर बताया गया।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली से आए हुए सोशल मीडिया ट्रेनर प्रियंका रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी क्षेत्र में लोगों को कम समय में कैसे न्याय मिले ।

आज सोशल मीडिया के बहुत सारे उदाहरण है जिसके माध्यम से लोगों को कम समय में न्याय मिला है। सोशल मीडिया को सही ढंग से सही स्थान पर उपयोग किया जाए तो यह रामबाण का काम करता है ।

आज के युवाओं को सोशल मीडिया से जुड़कर क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए समस्या को संबंधित अधिकारियों के पास सही समय पर सही स्थान पर रखकर उस समस्या से निदान पाया जा सकता है । सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रष्ट अधिकारियों को उसके सही स्थान पर पहुँचाया जाएगा।

किसान नेता दीपनारायण सिंह ने की यूथ फोर्स सोशल मीडिया सेल गठन की घोषणा

इस दौरान किसान नेता दीपनारायण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो एक दूसरे को जोड़ कर रखता है, उस क्षेत्र की समस्या और उस क्षेत्र की उपलब्धियों से अवगत कराता है इसलिए आज यूथ फोर्स सोशल मीडिया सेल का गठन किया जाता है ।

आज इस सेल का गठन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बिजली-सड़क जैसे जो भी सामूहिक समस्या है उसका शत-प्रतिशत निदान कम से कम समय में कैसे हो । चिंतन और मंथन करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया ।

सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को किसी भी समस्या का कम परेशानी में समस्या का निदान हो और उनको न्याय मिले। मौके पर सोशल मीडिया सेल के प्रमुख सूरज सिंह, आकाश सिंह, स्वपन दूबे, तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, फूलचंद मंडल, कमलेश ठाकुर, रंजीत मंडल, महेंद्र दास और सोशल मीडिया के पंचायत प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 4th, 2019 by Nazruddin Ansari