Site icon Monday Morning News Network

यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सिंह ने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण धनबाद जिला में धान की अच्छी फसल लगी है। किसानों को धान की फसल में यूरिया की आवश्यकता है, परंतु सरकार द्वारा निर्धारित दुकानदारों के द्वारा यूरिया किसानों को सरकारी दर पर ना देकर अधिक मूल्य पर बेची जा रही है। जिसकी शिकायत किसानों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से हम लोगों को लगातार मिल रही है।

किसान अधिक दर पर यूरिया खरीदने को मजबूर हो रहे हैं, अगर यूरिया की कालाबाजारी पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो अधिकतर किसान अपने धान की फसल में यूरिया का प्रयोग करने से वंचित हो जाएँगे और किसान धान की अच्छी पैदावार नहीं कर पाएंगे।

किसानों को सरकारी दर पर यूरिया मुहैया करवाया जाए। और यूरिया की कालाबाजारी को तत्काल रोक लगाई जाय। साथ ही साथ दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी किसान हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Last updated: सितम्बर 7th, 2020 by Nazruddin Ansari