Site icon Monday Morning News Network

यूथ फोर्स नेता दीपनारायण की स्कॉर्पियो व झामुमो नेता कारू यादव समर्थकों के वाहनों में भिड़त

कतरास। कतरास थाना क्षेत्र के कोल डंप के पास यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीपनारायण सिंह व झामुमो समर्थक कारू यादव के वाहनों में जोरदार टक्कर हो गयी। घटना के बाद यहाँ अफरा-तफरी मच गयी। दोनों और से लाठी डंडे व पथराव चला।यूथ फोर्स के नेता दीपनारायण सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी वाहन में टाटा टिगर वाहन ने धक्का मार दिया।

वाहन में सवार सभी के पास हथियार थे। साजिशन हमले की साजिश है। इधर मोंटी सिंह, बबलू यादव व एक अन्य युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों जख्मी है। तीनों ने बताया कि डुमरा से कतरास आ रहे थे। तभी कोल डंप के पास दुर्घटना हो गयी। कुछ लोगों ने आकर मारपीट कर दिया। थानेदार रास बिहारी लाल ने बताया कि रोड एक्सीडेंट है। कोई गोलीबारी नहीं हुई है।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2021 by Arun Kumar