धनबाद/ कतरास। बीसीसीएल एरिया तीन के सोनारडीह ओपी के रेल साइडिंग के समीप बन्द पड़े खदान के गैस कुँए में एक युवा बकरी चराने के दौरान गिर गया। युवक जेयलगोड़ा बस्ती निवासी 17 वर्षीय गरीबा भुइयाँ बताया जा रहा है।
गैस कुंए में गिरकर युवक जिंदगी मौत से जंग लड़ रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर सोनारडीह ओपी और स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन रेस्क्यू में जुटी है।
Last updated: मई 4th, 2022 by